सचमुच कोमा में है किम जोंग उन ? ताजा तसवीरों में ऐसा दिख रहा है तानाशाह

kim jong un health update : क्या उत्‍तर कोरिया के सैन्‍य तानाशाह किम जोंग उन कोमा में हैं ? जी नहीं…यह खबर पूरी तरह से फिर एक बार अफवाह निकली. किम के कोमा में होने की खबर के बीच उत्‍तर कोरिया ने उनकी ताजा तसवीर जारी करते हुए सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोमा या मौत की सभी अटकलों को खारिज करते हुए किम जोंग उन अपनी पार्टी के सदस्‍यों के साथ आपातकालीन बैठक करते दिखे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2020 10:11 AM

क्या उत्‍तर कोरिया के सैन्‍य तानाशाह किम जोंग उन कोमा में हैं ? जी नहीं…यह खबर पूरी तरह से फिर एक बार अफवाह निकली. किम के कोमा में होने की खबर के बीच उत्‍तर कोरिया ने उनकी ताजा तसवीर जारी करते हुए सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोमा या मौत की सभी अटकलों को खारिज करते हुए किम जोंग उन अपनी पार्टी के सदस्‍यों के साथ आपातकालीन बैठक करते दिखे.

उत्‍तर कोरिया की आधिकारिक संवाद एजेंसी ने किम जोंग उन की तसवीरें जारी की हैं. इन तसवीरों में वह पूरी तरह से स्‍वस्‍थ दिख रहे हैं. कोरियन सेंट्रल न्‍यूज एजेंसी के द्वारा जारी इन तसवीरों में किम वर्कर्स पार्टी के पोलित ब्‍यूरो के साथ बैठक करते नजर आ रहे है.

बताया जा रहा है कि बैठक में किम ने कोरोना वायरस और गुरुवार को टकराने जा रहे टायफून से बचाव के निर्देश दिए हैं. हालांकि यह अभी तक पुष्‍ट जानकारी किसी के पास नहीं है कि किम जोंग उन की ये तस्‍वीरें नई हैं या पुरानी तसवीरों के सहारे कुछ छिपाने की कोशिश की जा रही है.

दक्षिण कोरिया का दावा : उत्तर कोरिया के तानाशाह और शासक किम जोंग उन की सेहत काफी खराब है और इस वक्त वो कोमा में है. इस वजह से फिलहाल उत्तर कोरिया की कमान किम जोंग की बहन किम यो जोंग को दे दी गयी है. ऐसा दावा दक्षिण कोरिया के राजनयिक चांग सोंग मिन द्वारा किया जा रहा है. चांग सोंग मिन दक्षिण कोरिया के दिवंगत राष्ट्रपति किम डे जंग के पूर्व सहयोगी है. न्यूयार्क पोस्ट के मुताबिक उन्होंने दक्षिण कोरिया मीडिया के सामने यह सनसनीखेज दावा किया है.

चांग सोंग –मिन ने इंटरव्‍यू में कहा : चांग सोंग –मिन ने दक्षिण कोरियाई मीडिया को दिये गये एक इंटरव्‍यू में यह दावा किया है कि किम जोंग अभी कोमा में हैं पर वह जिंदा है. चूंकि एक पूर्ण उत्तराधिकार संरचना का गठन नहीं किया गया है, इसलिए किम यो-जोंग को सामने लाया जा रहा है क्योंकि लंबे समय तक इस पद को खाली नहीं रखा जा सकता है.

अप्रैल में भी उडी थी ये खबर : यदि आपको याद हो तो अप्रैल महीने में ही अलग अलग रिपोर्ट ने किम जोंग के निधन के अटकलों को खूब हवा दी थी. क्योंकि उनका दावा था कि किम जोंग की हार्ट सर्जरी हुई थी इसके कारण उसकी सेहत पर बुरा असर पड़ा है. पर कोरियाई शासन ने कभी भी इस तथ्य को स्वीकार नहीं किया.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version