तानाशाह किम जोंग उन करेंगे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात

दोनों देश संयुक्त युद्ध अभ्यास कर सकते हैं. ‘न्यूयार्क टाइम्स’ ने सबसे पहले खबर दी थी कि किम इस महीने रूस में पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं.

By Amitabh Kumar | September 5, 2023 11:35 AM
undefined
तानाशाह किम जोंग उन करेंगे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात 6

उत्तर कोरिया के नेता और तानाशाह किम जोंग उन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं. खबरों की मानें तो किम जल्द रूस की यात्रा कर सकते हैं क्योंकि रूस यूक्रेन में अपने युद्ध में इस्तेमाल के लिए सैन्य उपकरण हासिल करने की कोशिश कर रहा है. एक अमेरिकी अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी है.

तानाशाह किम जोंग उन करेंगे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात 7

अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि किम इस महीने के भीतर रूस की यात्रा करेंगे. अधिकारी ने कहा कि अमेरिका इस बात को लेकर निश्चित नहीं है कि बैठक कहां और किस जगह होगी लेकिन प्रशांत महासागर पर स्थित बंदरगाह शहर व्लादिवोस्तोक उत्तर कोरिया से अपनी सापेक्षिक दूरी के कारण बैठक का संभावित स्थान हो सकता है.

तानाशाह किम जोंग उन करेंगे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात 8

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एड्रीन वाटसन ने कहा है कि रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोईगु ने पिछले महीने उत्तर कोरिया की यात्रा की थी और उसे रूस को गोलाबारूद बेचने के लिए मनाने की कोशिश की थी.

तानाशाह किम जोंग उन करेंगे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात 9

वाटसन ने कहा कि हमें सूचना मिली है कि किम जोंग उन संभवत: इन चर्चाओं को जारी रख सकते हैं जिसमें रूस में नेता स्तर की राजनयिक भागीदारी भी शामिल होगी.

तानाशाह किम जोंग उन करेंगे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात 10

उन्होंने कहा कि अमेरिका उत्तर कोरिया से आग्रह करता है कि वह ‘‘रूस के साथ अपनी हथियार वार्ता बंद कर दे और प्योंगयांग द्वारा रूस को हथियार न देने या न बेचने की सार्वजनिक प्रतिबद्धताओं का पालन करे.’’ शोईगु ने सोमवार को कहा कि दोनों देश संयुक्त युद्ध अभ्यास कर सकते हैं. ‘न्यूयार्क टाइम्स’ ने सबसे पहले खबर दी थी कि किम इस महीने रूस में पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version