ऋषि सुनक ने रचा इतिहास, भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बने, पहले संबोधन में कही यह बात
मंगलवार को किंग चार्ल्स ने सरकार बनाने के लिए कहा है. ब्रिटेन में जारी परंपरा के मुताबिक, सुनक बकिंघम पैलेस पहुंचकर किंग चार्ल्स से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान किंग ने उन्हें अपॉइंटमेंट लेटर सौंप दिया.
ब्रिटेन से एक बड़ी खबर है. बताया जा रहा है कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक को इंग्लैंड के राजा प्रिंस चार्ल्स ने प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया है. आज यानी मंगलवार को किंग चार्ल्स ने सरकार बनाने के लिए कहा है. ब्रिटेन में जारी परंपरा के मुताबिक, सुनक बकिंघम पैलेस पहुंचकर किंग चार्ल्स से मुलाकात की. जिसके बाद ऋषि सुनक ने कहा कि उन्होंने नयी सरकार बनाने के लिए महाराजा चार्ल्स तृतीय के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.
Rishi Sunak appointed the new British PM by King Charles III
(Photo source: Conservatives) pic.twitter.com/On2i1vYd3o
— ANI (@ANI) October 25, 2022
किंग चार्ल्स से मुलाकात के बाद ब्रिटेन के नये पीएम ऋष सुनक10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे. यहां सुनक ने देश के नाम संबोधन दिया. सुनक ने कहा कि हमारा देश रूस-यूक्रेन युद्ध समेत कोरोना महामारी के कारण गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. उन्होंने कहा कि वो आर्थिक स्थिरता और विश्वास को अपनी सरकार के एजेंडे के केंद्र में रखे हैं.
अपने बाषण में सुनक ने कहा कि कुछ ‘गलतियां’ हुई थीं और उन्हें दुरुस्त करने के लिए उन्हें चुना गया है और गलतियों को ठीक करने का काम तुरंत शुरू हो रहा है. सुनक ने कहा, आज हम जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, मैं उनसे सहानुभूतिपूर्ण तरीके से निपटने का आपसे वादा करता हूं. सुनक ने कहा कि मैं जिस सरकार का नेतृत्व कर रहा हूं, वह अगली पीढ़ी, आपके बच्चों और पोते-पोतियों को यह कर्ज देने के लिए नहीं छोड़ेगी.
भाषा इनपुट के साथ
But I promise you this I will bring that same compassion to the challenges we face today. The Govt I lead will not leave the next generation, your children & grandchildren with a debt to settle that we were too weak to pay ourselves: British PM #RishiSunak at 10 Downing Street pic.twitter.com/hTLCO8pLOT
— ANI (@ANI) October 25, 2022