कुवैत में गिरफ्तारी के बाद निष्कासित किए जा रहे भारतीय, रद्द किया जा रहा है वीजा, जानिए क्या है कारण

कुवैत में प्रदर्शन करने वाले भारतीयों के खिलाफ वहां की सरकार ने सख्त कदम उठाया है. उसने प्रदर्शन में शामिल होने वाले भारतीयों को गिरफ्तार कर निष्कासित करने का फैसला किया है. इसके साथ ही, उनका वीजा रद्द करके दोबारा वापसी पर भी पाबंदी लगाई जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2022 11:00 AM

दुबई/नई दिल्ली : कुवैत में प्रवासी भारतीयों को गिरफ्तार कर उन्हें निष्कासित किया जा रहा है. इसके साथ ही, उनका वीजा भी रद्द किया जा रहा है. मीडिया की रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कुवैत सरकार ने भाजपा के पूर्व दो नेताओं द्वारा अभी हाल के दिनों में दी गई विवादित टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ प्रदर्शन करने वाले भारतीयों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का फैसला किया है. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कुवैत सरकार ने भाजपा के पूर्व दो नेता नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले भारतीयों को गिरफ्तार कर उन्हें निष्कासित करने का फैसला किया है. इसके साथ ही, वह उन्हें कुवैत में प्रवास के लिए दिए गए वीजा को भी रद्द कर रही है.

कुवैत में प्रदर्शन की नहीं है अनुमति

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कुवैत सरकार ने भाजपा के पूर्व दो नेताओं द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणियों के विरोध में प्रदर्शन करने वाले प्रवासियों को गिरफ्तार करने तथा उन्हें निष्कासित करने का फैसला किया है. खाड़ी देश के कानूनों में ऐसे प्रदर्शनों की अनुमति नहीं है. सऊदी अरब में अंग्रेजी भाषा के दैनिक अखबार ‘अरब न्यूज’ में प्रकाशित एक खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि शुक्रवार की नमाज के बाद फाहाहील इलाके से पैगंबर मोहम्मद के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले प्रवासियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.

निष्कासन के बाद दोबारा कुवैत जाने की अनुमति नहीं

कुवैत के एक अन्य अखबार अल राई ने खबर दी है कि अधिकारी उन्हें गिरफ्तार करने तथा उनके देश वापस भेजने के लिए निर्वासन केंद्र ले जाने की प्रक्रिया में हैं और उनके फिर से कुवैत आने की अनुमति नहीं होगी. खबर में प्रदर्शन में भाग लेने वाले प्रवासियों की नागरिकता का जिक्र नहीं है. कुवैत सरकार उन कुछ देशों में से एक है, जिसने पूर्व भाजपा पदाधिकारी की टिप्पणियों को लेकर भारतीय दूतावास को समन भेजा था.

Also Read: दुबई में तंगी से परेशान भारतीय प्रवासी की आचनाक चमकी किस्मत, जीती 24 करोड़ की लॉटरी
भारतीय दूतावास को भेजा गया समन

कुवैत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि कुवैत में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज को सम्मन भेजा गया और एशिया मामलों के सहायक विदेश मंत्री ने उन्हें एक आधिकारिक विरोध पत्र सौंपा. मंत्रालय ने भारत की सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा जारी बयान का स्वागत किया, जिसमें उसने नेताओं को निलंबित करने की घोषणा की. बता दें कि कई मुस्लिम देशों ने पूर्व भाजपा नेताओं की विवादित टिप्पणियों की निंदा की है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कुवैत में कानूनी रूप से निवास कर रहे भारतीय नागरिकों की संख्या 2019 में 10 लाख से ऊपर हो गई थी. कुवैत में हर साल भारतीय समुदाय के लोगों की संख्या में पांच-छह फीसदी की वृद्धि हो रही है.

Next Article

Exit mobile version