अफगानिस्तान से लौटा आखिरी अमेरिकी सैनिक, तालिबान बोला- अमेरिका की हार से सबक ले दुनिया
बाइडन ने कहा कि अब, अफगानिस्तान में 20 साल पुरानी हमारी सैन्य मौजूदगी समाप्त हो गयी है. बाइडन ने कहा कि वह मंगलवार को देश को संबोधित करेंगे.
वाशिंगटन : करीब 20 साल के संघर्ष के बाद अमेरिका ने अपने निर्धारित समय से एक दिन पहले ही अपने सभी सैनिकों को वापस बुला लिया. अमेरिका के अंतिम सैनिक की तस्वीर ट्वीट करते हुए अमेरिकी रक्षा विभाग ने लिखा कि अफगानिस्तान छोड़ने वाला आखिरी अमेरिकी सैनिक- मेजर जनरल क्रिस डोनह्यू, 30 अगस्त को सी-17 विमान में सवार हुए, जो काबुल में अमेरिकी मिशन के अंत का प्रतीक है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी सैनिकों के वापसी की पुष्टि कर दी है.
पीटीआई की खबर के मुताबिक बाइडन ने कहा कि अब, अफगानिस्तान में 20 साल पुरानी हमारी सैन्य मौजूदगी समाप्त हो गयी है. बाइडन ने कहा कि वह मंगलवार को देश को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि अभी के लिए, मैं इतना ही बताना चाहूंगा कि योजना के अनुसार हमारे अभियान को सम्पन्न करने के लिए जमीनी स्तर पर मौजूद सभी ज्वाइंट चीफ तथा हमारे सभी कमांडर ने सर्वसम्मति से सिफारिश की थी.
हमने अपने 2,461 सैनिक खो दिये : रक्षा सचिव
अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि हमने उस युद्ध (अफगानिस्तान में) में 2,461 सैनिकों को खो दिया, और हजारों अन्य लोग जख्मी हुए. हम दुनिया भर में कहीं से भी उत्पन्न होने वाले आतंकवादी खतरों से अपने नागरिकों की रक्षा के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. ऑस्टिन का कहना है कि अमेरिका ने लगभग 6,000 अमेरिकियों को नुकसान के रास्ते से हटा दिया और अफगानिस्तान से 123,000 से अधिक लोगों को निकाला – जिनमें से अधिकांश अफगानी मित्र और सहयोगी हैं.
Also Read: तालिबान के लिए शाहिद अफरीदी ने दिखाया प्यार, महिलाओं के लिए कह दी बड़ी बात, देखें वीडियो
तालिबान ने अमेरिकी सेना की वापसी का मनाया जश्न
अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की पूर्ण वापसी के बाद तालिबान ने काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को पूरी तरह अपने नियंत्रण में ले लिया. इस दौरान तालिबान लड़ाकों ने खुशी में हवाई फायरिंग भी की. भोर होने से पहले, भारी हथियारों से लैस तालिबान के लड़ाके हैंगर के पास पहुंचे और अमेरिका विदेश मंत्रालय द्वारा निकासी अभियान में इस्तेमाल किये गये सात ‘सीएच -46′ हेलीकॉप्टरों को वहां से रवाना होते हुए देखा. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि दुनिया ने सबक सीख लिया और यह जीत का सुखद क्षण है.
अफगानिस्तान को लेकर UNSC में प्रस्ताव पारित
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान को लेकर आज एक प्रस्ताव पारित किया है. इसके मुताबिक अब कोई भी देश अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंक फैलाले के लिए नहीं कर सकता है. प्रस्ताव में उम्मीद जतायी गयी कि अफगानिस्तान के लोगों और विदेशी नागरिकों के अफगानिस्तान से सुरक्षित एवं व्यवस्थित प्रस्थान के संबंध में तालिबान अपने द्वारा की गयी प्रतिबद्धताओं का पालन करेगा. फ्रांस, ब्रिटेन, अमेरिका और परिषद के अन्य 13 सदस्यों देशों द्वारा लाए प्रस्ताव को मतदान द्वारा पारित किया गया. मतदान के दौरान रूस और चीन मौजूद नहीं थे.
डोनाल्ड ट्रंप सहित कई नेताओं ने सेना वापसी की आलोचना की
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जिस प्रकार जो बाइडेन प्रशासन ने अमेरिकी सेना को अफगानिस्तान से वापस बुलाया है, इतनी बुरी तरह इतिहास में कभी सेना की वापसी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि बाइडेन प्रशासन ने अमेरिका का सिर शर्म से झुका दिया. उन्होंने कहा कि अभी भी हजारों की संख्या में अमेरिकी नागरिक अफगानिस्तान में फंसे हुए है. उन्हें वहां से निकाला जाना चाहिए. साथ ही ट्रंप ने कहा कि जो अमेरिकी हथियार और टैंक अफगानिस्तान में छोड़े गये हैं, उन्हें या तो नष्ट किया जाना चाहिए या वापस लाना चाहिए, क्योंकि उसमें अमेरिका का पैसा लगा है.
Posted By: Amlesh Nandan.