America: अमेरिका के अलबामा राज्य के बर्मिंघम में एक गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई है. यह घटना शनिवार रात को हुई. पुलिस ने पुष्टि की है कि अधिकारियों को एक बड़ी गोलीबारी की सूचना मिली थी. बर्मिंघम पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर बताया कि कई लोगों को गोली लगने की घटना के बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे हैं, और हताहतों की संख्या अधिक हो सकती है. यह गोलीबारी शहर के फाइव पॉइंट्स साउथ क्षेत्र में हुई, जहां कम से कम चार लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए हैं.
पुलिस और अग्निशमन दल इस गोलीबारी की जांच कर रहे हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, घटना तब हुई जब क्लब के ग्राहक मैगनोलिया एवेन्यू पर एक हुक्का और सिगार लाउंज के बाहर लाइन में खड़े थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गोलियों की आवाज अत्यधिक थी, जिससे ऐसा लगता था कि ऑटोमैटिक बंदूक का इस्तेमाल हो रहा था. अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि कई शूटर शामिल थे, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.