13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन हैं चीन के नए प्रधानमंत्री ‘ली कियांग’? जिन पर चीनी राष्ट्रपति जिंगपिंग ने जताया भरोसा

ली कियांग को शनिवार को 14वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस में चीन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया. राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा नामित, शंघाई के पूर्व कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख ली ने 2,936 प्रतिनिधियों से वोट प्राप्त किया.

बीजिंग: ली कियांग को शनिवार को 14वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस में चीन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया. राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा नामित, शंघाई के पूर्व कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख ली ने 2,936 प्रतिनिधियों से वोट प्राप्त किया. ली कियांग अब केकियांग का स्थान लेंगे जिन्होंने दो कार्यकाल में देश के लिए 10 वर्ष सेवा की.

ली कियांग ने कोविड से पस्त चीनी अर्थव्यवस्था को संभाला 

शंघाई के पूर्व कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख 63 वर्षीय ली कियांग ने शनिवार को देश का दूसरा सबसे बड़ा पद संभाला, चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग के करीबी सहयोगी ली कियांग को तीन साल के कोविड -19 प्रतिबंधों से पस्त अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने का श्रेय दिया जाता है.

चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग के करीबी हैं ‘ली कियांग’

बीजिंग में ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल के अंदर एक स्क्रीन पर अनुमानित कुल योग के अनुसार, उन्हें 2,936 वोट मिले, जिसमें तीन वोट खिलाफ और आठ मतदान नहीं हुए. चीनी राष्ट्रपति के साथ ली कियांग के घनिष्ठ संबंध हैं, वह 2004 और 2007 के बीच जिंगपिंग के चीफ ऑफ स्टाफ थे.

ली कियांग पर विशेषज्ञों की राय 

ट्रिवियम चाइना कंसल्टेंसी के सह-संस्थापक ट्रे मैकआर्वर ने कहा, “स्थिति के बारे में मेरी समझ यह है कि ली कियांग के पास सिस्टम के भीतर बहुत अधिक अधिकार और अधिकार होंगे.” वहीं कुछ विश्लेषकों मानना है कि, प्रधानमंत्री ली पीपुल्स रिपब्लिक की स्थापना के बाद से पहले ऐसे प्रधान मंत्री हैं जिन्होंने केंद्र सरकार में पहले कभी काम नहीं किया है, जिसका अर्थ है कि नौकरी के शुरुआती महीनों में उन्हें सीखने की अवस्था का सामना करना पड़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें