Libya Boat Tragedy: लीबिया नाव दुर्घटना में अबतक 16 पाकिस्तानियों के डूबने से मौत की खबर है. डॉन की खबर के अनुसार नाव में 63 पाकिस्तानियों के होने की आशंका जताई जा रही है. जिसमें 16 के शव बरामद कर लिए गए हैं. नाव दुर्घटना में पाकिस्तानियों के मरने की जानकारी पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी कर दिया है.
पाकिस्तानी दूतावास की एक टीम ने मौके पर जाकर स्थिति की जानकारी ली
विदेश मंत्रालय ने बताया कि त्रिपोली स्थित पाकिस्तानी दूतावास की एक टीम ने जाविया शहर का दौरा किया. टीम ने स्थानीय अधिकारियों और जाविया अस्पताल में जाकर जानकारी एकत्र की. डॉन की खबर के अनुसार हादसे में 37 लोग जीवित हैं, जिसमें एक अस्पताल में भर्ती है. साथ ही 10 पाकिस्तानियों के लापता होने की भी जानकारी दी गई है.
हेल्पलाइन नंबर जारी
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने नाव दुर्घटना को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिसमें बताया गया, “अपने प्रियजनों के बारे में जानकारी चाहने वाले लोगों को दूतावास से इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. 03052185882, +218913870577, और +218 91-6425435 (व्हाट्सएप). मंत्रालय की क्राइसिस मैनेजमेंट इकाई से 051-9207887 पर संपर्क किया जा सकता है.”