Lithium In Saudi Arabia: प्रिंस सलमान का सपना हुआ साकार, सऊदी में मिला सफेद सोना
Lithium In Saudi Arabia: विश्व में अपने तेल और खनिज के लिए फेमस सऊदी अरब में अब लिथियम भी पाया गया है। इसको लेकर सऊदी के प्रिंस सलमान बहुत ही उत्साहित है
Lithium In Saudi Arabia: विश्व के सबसे अमीर देशों की बात करें तो सऊदी अरब उन सभी देशो में सबसे आगे आता है. अपने गैस और खनिज भंडार के लिए जाना जाने वाले देश में अब सफेद सोना मिला है. जिस सफेद सोना की हम बात कर रहे हैं वो लिथियम का भंडार है जो सऊदी के प्रिंस सलमान का सपना था. यह भंडार समुंदर के किनारे ऑयल फील्ड में मिला है.
बहुत जल्द शुरू हो सकता है प्रोजेक्ट
सऊदी अरब के खनन उपमंत्री खालिद बिन सालेह ने जानकारी दी है कि बहुत जल्द ही लिथियम के भंडार को लेकर प्रोजेक्ट शुरु करेगा. उपमंत्री के दिए जानकारी के अनुसार किंग अब्दुल्लाह यूनिवर्सिटी फॉर साइंस एंड टेक्नॉलजी इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व कर सकती है. इस प्रोजेक्ट में नमकीन पानी से लिथियम निकालने पर जोर दिया जाएगा, जो काफी महंगा होगा. सऊदी अरब का मानना है कि अगर हम इसका निर्यात करेंगे तो वैश्विक अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ेगा.
Also Read.. Donald Trump New Hairstyle: डोनाल्ड ट्रंप ने बदला हेयर स्टाइल, नया लुक आया सामने
लगातार बढ़ रही लिथियम की मांग
दुनियाभर के तमाम देशों में अब कोयला और ईंधन तेल की कमी देखी जा रही है ऐसे में अगर लिथियम किसी देश में पाया जाता है तो निश्चित तौर पर लिथियम इसकी जगह ले सकता है. आज के दौर में बैटरी से चलने वाले चीजों में लिथियम का ही इस्तेमाल किया जा रहा है. इसकी बढ़ते मांग के कारण ही इसे सफेद सोना कहा जाता है. इसका प्रयोग आप लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक समानों में खूब किया जाता है. सऊदी के प्रिंस कई दिनों से लिथियम को लेकर सजग थे.
Also Read.. Controversy On Bihari In Pakistan: बिहारी शब्द पर क्यों मचा पाकिस्तान में बवाल? क्या है पूरा मामला