आसमान में चमकी बिजली का बना नया वर्ल्ड रिकार्ड, लंदन से जर्मनी के हैम्बर्ग जितनी थी दूरी

इस बार वि़जली चमकने का विश्व रिकार्ड बन गया है. अमेरिका में लगभग 769 किलोमीटर दूरी तक बिजली चमकी, जिसे एक साथ तीन राज्यों में देखा गया. यहीं नहीं, यह अब तक चमकी सबसे लंबी बिजली का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है. जो पिछले रिकार्ड से 60 किलोमीटर ज्यादा था.

By Agency | February 3, 2022 12:28 PM

आपने अक्सर बरसात के दिनों में बिजली चमकते देखा होगा, और इसकी तेज आवाज भी सुनी होगी. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि, आकाशीय बिजली कभी-कभी इतनी लंबी हो सकती है कि वो एक देश से दूसरे देश तक फैल जाए. जी हां, इस बार वि़जली चमकने का विश्व रिकार्ड बन गया है. अमेरिका में लगभग 769 किलोमीटर दूरी तक बिजली चमकी, जिसे एक साथ तीन राज्यों में देखा गया. यहीं नहीं, यह अब तक चमकी सबसे लंबी बिजली का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है. जो पिछले रिकार्ड से 60 किलोमीटर ज्यादा था.

विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) के रिकॉर्ड विभाग से यह जानकारी मिली है कि, अप्रैल, 2020 में यह आकाशीय बिजली चमकी थी. यह इतनी लंबी थी कि टेक्सास, लुइसियाना और मिसिसिप्पी तीनों राज्यों में इसे एक साथ देखा गया था. यह पूरे 768 किलोमीटर या 477.2 मील तक फैली देखी गई. इस आकाशीय बिजली को लेकर डब्ल्यूएमओ ने बताया कि इसकी लंबाई इतनी अधिक थी कि, यह अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर और कोलंबस ओहियो के बीच की दूसरी के बराबर था. WMO ने ये भी कहा कि लंदन और जर्मन के हैम्बर्ग के बीच की दूरी के बराबर इसकी लंबाई थी.

बिजली की चमक कितनी दूर तक फैली थी इसका अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि अगर बिजली के एक छोर को दिल्ली में मान लिया जाये तो इसकी दूसरी छोर इस्लामाबाद तक से भी ज्यादा दूर तक पहुंच जाएगी. बताया जा रहा है कि बिजली की चमक पिछले रिकॉर्ड की तुलना में 0.37 सेकंड अधिक देर तक दिखाई दिया. विश्व मौसम विज्ञान विभाग (WMO) के मुताबिक, दक्षिण अमेरिका के एक देश ऊरुग्वे और उत्तरी अर्जेंटीना के बीच 2020 में इसी तरह की एक बिजली चमकी थी. जो इस घटना से पहले दुनिया की सबसे लंबी आकाशिय बिजली की चमक थी. डब्ल्यूएमओ ने कहा है कि आमेरिका में चमकी यह बिजली ने पुराने रिकार्ड को तोड़ दिया है.

‘वेदर एंड क्लाइमेट एक्सट्रीम’ के दूत प्रो. रेंडाल सर्वेनी ने कहा , ‘‘यह एक असाधारण रिकॉर्ड हैं. यह पर्यावरणीय चरम सीमा प्रकृति की शक्ति का एक माप है, साथ ही इस तरह के आकलन करने में सक्षम होने में वैज्ञानिक प्रगति भी है.” डब्ल्यूएमओ के महासचिव प्रो. पेटेरी टलास ने कहा, ‘‘बिजली गिरना एक बड़ा खतरा है जो हर साल कई लोगों की जान ले लेता है. ये निष्कर्ष आकाशीय बिजली के लिए महत्वपूर्ण सुरक्षा चिंताओं को उजागर करते हैं जहां चमक बहुत अधिक दूरी तक फैल सकती है.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version