Look Back 2024 : जब डोनाल्ड ट्रंप पर चली गोली, कान हो गया छलनी

Look Back 2024 : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चुनाव प्रचार के दौरान गोली चली थी. इसमें वे बाल-बाल बच गए. गोली उनके कान को छलनी करते हुए निकल गई.

By Amitabh Kumar | December 26, 2024 11:07 AM
an image

Look Back 2024 : प्रभात खबर पर 2024 में हुई बड़ी घटनाओं की सीरीज Look Back 2024 चल रही है. इस क्रम में हम आपको अमेरिका में हुए चुनाव के पहले हुई एक घटना की याद करवाने आए हैं. जुलाई का महीना था. डोनाल्ड ट्रंप एक चुनावी सभा कर रहे थे. ठीक इसी वक्त उनपर फायरिंग की गई. खबर आई कि, हमला एक चुनावी रैली के दौरान किया गया. ट्रंप पेन्सिलवेनिया में रैली कर रहे थे, ठीक इसी बीच अचानक एक शख्स ने गोली चला दी. इस हमले में ट्रंप बाल-बाल बच गए.

डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर हमले के बाद आई. इसमें उनके कान से खून बहता नजर आया. गोली से उनके कान छलनी हो गए. यदि गोली 2 सेंटीमीटर भी इधर होती तो ट्रंप की जान को खतरा था. गोलीबारी में एक शख्स की जान चली गई जबकि सीक्रेट सर्विस ने फायरिंग करने वाले को मार गिराया था.

डोनाल्ड ट्रंप पर हमले का वीडियो आया था सामने

डोनाल्ड ट्रंप पर हमले का वीडियो सामने आया था. यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप गोलियां चलने के बाद वहीं पोडियम पर झुकते नजर आए. सीक्रेट सर्विस एजेंट ( सिक्योरिटी गार्ड) उन्हें घेरते दिखे. ट्रंप भीड़ की तरफ अपना हाथ उठाकर उन्हें संबोधित कर रहे थे. सीक्रेट सर्विस ने एक बयान जारी किया और कहा ट्रंप सुरक्षित हैं.

राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं : प्रधानमंत्री मोदी

डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया आई. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- ”मेरे दोस्त पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से चिंतित हूं. इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हमारी संवेदनाएं घटना में मारे गए , घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं.”

ये भी पढ़ें : Look Back 2024 : शोले की मौसी याद है ना, पीएम मोदी के इतना कहते ही सदन में लगे ठहाके

इसके बाद चुनाव हुए जिसमें डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली. उन्होंने कमला हैरिस को हरा दिया. ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.

Exit mobile version