Viral Video : लॉस एंजेलिस में वेल्डिंग मशीन की तरह निकल रही आग, धूं-धूं कर जल रहा अमेरिका

Los Angeles Fire : लॉस एंजेलिस में लगी आग ने पूरी दुनिया को डरा दिया है. आग के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | January 10, 2025 12:05 PM
an image

Los Angeles Fire Video : लॉस एंजेलिस में लगी आग ने चिंता बढ़ा दी है. इसकी वजह से अब तक लगभग दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10 हजार घर जलकर खाक हो गए है. सोशल मीडिया पर आग के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हैं. इनमें आग से सुलगते घर, चीखते-चिल्लाते लोग, दहशत में भागते जानवरो नजर आ रहे हैं. हर तरफ धुआं ही धुआं दिख रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उमाशंकर सिंह नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- आग की चिंगारियां ऐसी जैसे वेल्डिंग मशीन से निकल रही हों! लॉस एंजिल्स काउंटी में हवा की तेज रफ्तार ने आग को कुछ यूं भड़काया. सब कुछ स्वाहा करती चली गई. देखें वीडियो

अमेरिका के लॉस एंजिलिस इलाके में इस सप्ताह आग की दो बड़ी घटनाओं में कम से कम 10,000 घर, इमारतें और अन्य कंस्ट्रेक्शन जलकर नष्ट हो गए. आग की नयी घटना होने और उसके तेजी से फैलने के बाद अधिक से अधिक लोगों को इलाके से निकाला जा रहा है. आग की इस नयी घटना को ‘केनेथ फायर’ कहा जा रहा है. तेजी से फैलती ‘केनेथ फायर’ दोपहर बाद वेस्ट हिल्स के आस-पास के इलाकों और ‘वेंचुरा काउंटी’ के निकट सैन फर्नांडो घाटी में शुरू हुई जो धीरे-धीरे बढ़ रही है. इससे पहले लॉस एंजिलिस के आसपास पांच जगहों पर जंगल की आग फैली, जिन्हें ‘पैलिसेड्स फायर’, ‘इटॉन फायर’, ‘लिडिया फायर’, ‘हर्स्ट फायर’ और ‘सनसेट फायर’ कहा जा रहा है.

ये भी पढ़ें : California Wildfire : हॉलीवुड स्टार के घर जलकर राख, सदमे में एक्टर-एक्ट्रेस, तबाही का मंजर देखें

Exit mobile version