18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World’s Oldest Person Died: दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति ल्यूसिल रेनडन की 118 साल की उम्र में निधन

दुनिया की सबसे उम्रदराज व्यक्ति ल्यूसिल रेनडन की 118 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनका जन्म साल 1904 में हुआ था. प्रवक्ता डेविड तावेल्ला ने बताया कि टूलॉन में उनके नर्सिंग होम में उनकी नींद में मृत्यु हो गई.

World’s Oldest Person Lucile Randon Died: दुनिया की सबसे उम्रदराज ज्ञात व्यक्ति, फ्रांसीसी नन ल्यूसिल रैंडन का 118 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, एक प्रवक्ता ने कल उनके मृत्यु की जानकारी दी. रैंडन को सिस्टर आंद्रे के नाम से भी जाना जाता है, बता दें उनका जन्म 11 फरवरी, 1904 को दक्षिणी फ्रांस में हुआ था. जिस समय उनका जन्म हुआ था उस समय प्रथम विश्व युद्ध को होने में करीबन 10 साल का समय था. ल्यूसिल रैंडन की मौत की जानकारी देते हुए प्रवक्ता डेविड तावेल्ला ने बताया कि टूलॉन में उनके नर्सिंग होम में नींद में ही उनकी मृत्यु हो गई. सेंट कैथरीन लेबर नर्सिंग होम की तावेला ने इस विषय पर बात करते हुए बताया कि- बहुत दुख है लेकिन, यह उसकी अपने प्यारे भाई से जुड़ने की इच्छा थी. उसके लिए यह एक मुक्ति है.

ल्यूसिल रैंडन के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें

ल्यूसिल रैंडन के जन्म के बारे में कई रोचक चींजें हैं जिनके बारे में जानकार शायद आपको हैरानी भी हो. बता दें ल्यूसिल रैंडन का जन्म जिस वर्ष हुआ था उसी वर्ष न्यूयॉर्क ने अपना पहला सबवे (Subway) खोला था केवल यही नहीं उनके जन्म के समय टूर डी फ्रांस का मंचन भी केवल एक बार किया गया था. ल्युसिल दक्षिणी शहर एल्स के एक प्रोटेस्टेंट परिवार में पली-बढ़ी. बता दें वे अपने दो भाइयों के बीच इकलौती बहन थी. 116 साल की उम्र में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने से अपनी सबसे प्यारी यादों के बारे में बताते हुए कहा था कि- प्रथम विश्व युद्ध के अंत में उनके दो भाइयों की वापसी उनकी सबसे प्यारी यादों में से एक थी.

2022 में मिली सबसे उम्रदराज व्यक्ति की उपाधि

जापान की केन तनाका की पिछले साल 119 वर्ष की आयु में मृत्यु से पहले सिस्टर ल्युसिल को सबसे बुजुर्ग यूरोपीय के रूप में लंबे समय तक रखा गया था, लेकिन, केन तनाका की मृत्यु के बाद वह पृथ्वी पर सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाली व्यक्ति बन गईं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने ऑफिशियल तौर पर अप्रैल 2022 में उनकी स्थिति को स्वीकारा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें