मैगडालेना एंडरसन बनेंगी स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री, पीएम स्टीफन लोफवेन ने दिया इस्तीफा

नोरलेन द्वारा वित्त मंत्री मैगडालेना एंडरसन को यह कहे जाने की उम्मीद है कि क्या वह मंत्रिमंडल के गठन के लिए 349 सदस्यीय सदन में समर्थन हासिल कर सकती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2021 9:03 PM
an image

कोपेनहेगन (डेनमार्क): मैगडालेना एंडरसन (Magdalena Andersson Sweden) का स्वीडन की पहली प्रधानमंत्री बनाने का रास्ता साफ हो गया है. स्वीडिश पीएम स्टीफन लोफवेन ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. स्टीफन लोफवेन ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा देकर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता मैगडालेना के देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है.

संसद के स्पीकर एंड्रियस नोरलेन ने कहा कि लोफवेन, नयी सरकार के गठन होने तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे. नोरलेन द्वारा वित्त मंत्री मैगडालेना एंडरसन को यह कहे जाने की उम्मीद है कि क्या वह मंत्रिमंडल के गठन के लिए 349 सदस्यीय सदन में समर्थन हासिल कर सकती हैं.

लोफवेन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह शानदार सात साल रहे और इन वर्षों में अपने देश का नेतृत्व करने को लेकर मुझे गर्व है.’ मौजूदा सोशल डेमोक्रेटिक-ग्रीन गठबंधन को प्रधानमंत्री के तौर पर एंडरसन के नाम की पुष्टि होने की उम्मीद है, क्योंकि उन्हें दो छोटे दलों का समर्थन प्राप्त है.

Also Read: स्वीडन फर्नीचर कंपनी दो साल में देगी 10 हजार लोगों को रोजगार

जून में विश्वास मत हार गये थे लोफवेन

स्वीडन में अगले साल आम चुनाव होने हैं. औपचारिक तौर पर संसद के स्पीकर पार्टी के नेताओं से पूछेंगे कि सरकार गठन करने में कौन सक्षम हो सकते हैं. स्टीफन लोफवेन वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री पद पर थे. वह स्वीडन के पहले प्रधानमंत्री थे, जिन्हें जून में संसद में विश्वास मत में पराजय का सामना करना पड़ा था.

4 नवंबर को नेता चुनी गयीं मैगडालेना एंडरसन

हालांकि, देश में मध्यावधि चुनाव टल गये, क्योंकि उन्होंने बाद में एक गठबंधन किया और उनकी सरकार बच गयी. मैगडालेना एंडरसन (54) को चार नवंबर को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था. लोफवेन (64) ने अगस्त में घोषणा की थी कि वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. देश की 349 सदस्यीय संसद में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के 100 सदस्य हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Exit mobile version