PAK में मंदिर के बाद महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति तोड़ी, इस्लामिक पार्टी TLP का सदस्य गिरफ्तार

Maharaja Ranjit Singh Statue Vandalised in Pakistan: मूर्ति को तोड़े जाने का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिख रहा है कि सफेद कुर्ता-पायजामा पहने एक शख्स मूर्ति के पैर और दूसरे हिस्से को तोड़ रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2021 5:37 PM

Maharaja Ranjit Singh Statue: पाकिस्तान (Pakistan) में हिंदू मंदिर को तोड़ने के कुछ ही दिनों बाद महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति तोड़ दी गयी है (Maharaja Ranjit Singh Statue Vandalised in Lahore). इस सिलसिले में पाकिस्तान की इस्लामिक पार्टी (Islamik Party) तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तान में हुई यह घटना एक तरह से भारतीय इतिहास से जुड़े प्रतीकों के प्रति नफरत के रूप में देखा जा रहा है.

बताया गया है कि लाहौर (Lahore) में जिस सदस्य को महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, उसे स्थानीय लोगों ने ही पकड़ा था. मूर्ति को तोड़े जाने का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिख रहा है कि सफेद कुर्ता-पायजामा पहने एक शख्स मूर्ति के पैर और दूसरे हिस्से को तोड़ रहा है. वर्ष 2015 में स्थापित इस पार्टी का यह सदस्य वीडियो में नारे लगाते हुए भी सुनाई दे रहा है.

रणजीत सिंह की मूर्ति पर तीसरी बार हुआ हमला

पाकिस्तान की राजधानी लाहौर के किला में स्थित कांस्य से बनी 9 फीट की इस मूर्ति का अनावरण जून, 2019 में हुआ था. दो साल के भीतर महाराजा रणजीत सिंह की इस मूर्ति पर तीन बार हमले हो चुके हैं. दिसंबर 2020 में भी एक शख्स ने महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति पर हमला करके उसे क्षतिग्रस्त कर दिया था. उसने मूर्ति का हाथ तोड़ दिया था. मूर्ति को वह शख्स और नुकसान पहुंचाने की कोशिश में था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे ऐसा करने से रोक दिया था. इसके पहले भीड़ ने इस मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी.

Also Read: ब्रिटेन में पंजाब के पूर्व महाराजा रणजीत सिंह के सोने के तरकश की होगी नीलामी

सिख शासक महाराजा रणजीत सिंह

महाराजा रणजीत सिंह सिख शासक थे. वर्ष 1839 में लाहौर में उनका निधन हुआ था. महाराजा रणजीत सिंह की याद में लाहौर फोर्ट यानी शाही किला पर उनकी कांस्य की मूर्ति बनवायी गयी थी. इस मूर्ति में रणजीत सिंह घोड़े पर बैठे हैं और उनके हाथ में तलवार है. वह सिखों के परिधान में बैठे दिखते हैं. जून 2019 में इस प्रतिमा का अनावरण हुआ था और समारोह में भारत व पाकिस्तान समेत अन्य देशों के कई सिख प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version