Moscow: मास्को के होटल में लगी भीषण आग, 6 की मौत और 9 घायल
रूस की राजधानी मास्को के बहुमंजिला इमारत में आग लग गयी, आग लगने की वजह से 6 लोगों की मौत हो गयी जबकि, 9 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. मरने वालों में दो छोटे बच्चे भी हैं. बचाव दल काम पर लग गयी और बिल्डिंग में फंसे 200 लोगों को बाहर निकाला.
Moscow Building Fire: रूस की राजधानी मास्को में कल देर रात एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में आग लग गयी. यह आग बिल्डिंग में ही मौजूद होटल में लगी. सामने आयी रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस घटना में कुल 6 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि, 9 लोग घायल हो गए हैं. आग लगने की वजह से मारे जाने वालों में 2 छोटे बच्चे भी हैं. होटल में आग लगने की जानकारी रूस के आपात स्थिति मंत्रालय ने कल रात दी. घटना की जानकारी पाकर बचाव दल मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. आग पर काबू पाने के लिए एरिया का निरिक्षण भी किया गया.
200 लोगों की निकाला बाहर
रूस के आपात स्थिति मंत्रालय ने घटना की जानकारी देते हुए टेलीग्राम मैसेजिंग प्लैटफॉर्म पर बताया कि- आग लगने की वजह से 9 लोग घायल हो गए हैं, जबकि, इमारत में मौजूद 200 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि- इस मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में एक होटल भी है जहां से लोगों को निकाला गया है. आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन, आग पर काबू पाने के बाद घटनास्थल का निरिक्षण भी किया जा रहा रहा है.
आपराधिक गतिविधि की उम्मीद
मामले की जांच करने वाली समिति ने इस घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि- होटल में आग लगने के पीछे आपराधिक मामला भी हो सकता है. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि- इस बिल्डिंग के पांचवे तल्ले पर होटल स्थित है जहां पर यह आग लगी है. वहीं, रूसी एजेंसी ने घटना पर बात करते हुए बताया कि- मास्को के तगांस्की में 41 साल पुरानी इस बिल्डिंग में निचली मंजिलों पर होटल के साथ-साथ ऊपरी मंजिलों पर अपार्टमेंट हैं, जहां यह आग लगी थी.