Loading election data...

तंजानिया में बड़ा विमान हादसा, लेक विक्टोरिया में डूबा जहाज, राहत और बचाव कार्य जारी

यह कमर्शियल प्लेन मवांजा से बुकोबा जा रहा था. इस दौरान यह हादसे का शिकार हो गया. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार विमान में 49 यात्री सवार थे जिसमें से 23 को बचा लिया है. साथ ही राहत और बचाव जारी है.

By Pritish Sahay | November 6, 2022 4:12 PM

तंजानिया में एक विमान हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि तंजानिया के विक्टोरिया लेक में विमान गिर गया. विमान में 49 यात्री सवार थे. खबर है कि 23 से ज्यादा लोगो को बचाया लिया गया है. हालांकि इस हादसे में कितने लोग घायल हुए है और जान माल का कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

बीबीसी न्यूज अफ्रीका की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कमर्शियल प्लेन मवांजा से बुकोबा जा रहा था. इस दौरान यह हादसे का शिकार हो गया. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार विमान में 49 यात्री सवार थे जिसमें से 23 को बचा लिया है. साथ ही राहत और बचाव जारी है.

रविवार को जो प्लेन हादसे का शिकार हुआ वो प्रेसिजन एयर का विमान था. एयरलाइन ने विमान की पहचान पीडब्लू 494 के रूप में की है. बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण विमान हादसे का शिकार हुआ. अब विमान में सवार यात्रियों को बचाने का काम जोर शोर से किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version