Malaysia : मलेशिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, यहां मिलिट्री के 2 हेलिकॉप्टर हवा में आपस में टकराकर क्रैश हो गये जिससे 10 लोगों की मौत हो गई. मलेशियाई नेवी का हादसे को लेकर बयान सामने आया है. उनकी ओर से बताया गया कि रॉयल मलेशियन नेवी परेड की रिहर्सल के दौरान यह हादसा हुआ. हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है वे सभी लोग नेवी के क्रू मेंबर्स थे. बताया जा रहा है कि हादसा मंगलवार सुबह 9.30 बजे पेराक में लुमुट नेवल बेस पर हुआ.
सभी की घटनास्थल पर ही मौत
नौसेना की ओर से बताया गया है कि सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इनकी पहचान के लिए लुमुट आर्मी बेस अस्पताल भेजने का काम किया गया है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मलेशिया में हुए इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि कई हेलिकॉप्टर आकाश में उड़ रहे हैं. इस बीच दो हेलिकॉप्टर आपस में टकराते हैं और वे पत्ते की तरह जमीन पर गिर जाते हैं. इसके बाद वहां हलचल तेज हो जाती है. वहां मौजूद लोगों को पहले यह समझ नहीं आया कि आखिर आकाश में क्या हुआ, लेकिन कुछ देर के बाद ही सारा मामला साफ हो जाता है.
Read Also : Japanese Choppers Crash: जापानी नौसेना के दो हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 7 लापता
जापानी नौसेना के दो हेलीकॉप्टर हुए थे क्रैश
आपको बता दें कि इससे पहले कुछ ऐसी ही खबर जापान से सामने आई थी. कुछ दिन पहले ही जापानी नौसेना के दो हेलीकॉप्टर के राजधानी टोक्यो के दक्षिण में प्रशांत महासागर में दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आई थी. इस हादसे में एक की जान गई थी जबकि सात अन्य लोग लापता हो गये थे. ऐसी संभावना व्यक्त की गई थी कि प्रशिक्षण के दौरान दोनों हेलीकॉप्टर एक दूसरे से टकरा गए. इन हेलीकॉप्टर में चालक दल के आठ सदस्य मौजूद थे.