मालदीव में भीषण आग, 10 लोगों की मौत, मृतकों में 8 भारतीय
दमकलकर्मियों को बाद में इमारत से दो और शव बरामद हुए. आग पर सुबह चार बजकर 34 मिनट पर काबू पाया गया. माले की आबादी 2,50,000 लाख है, जिसमें से आधे बांग्लादेश, भारत, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका से आए लोग हैं.
मालदीव में एक ‘गैराज’ में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. इस इमारत की पहली मंजिल पर प्रवासी मजदूर रहते थे. जान गंवाने वालों में भारतीय नागरिकों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया कि माले में आग लगने की घटना के बारे में सुनकर दुखी हैं, जिसमें कई लोगों की जान चली गयी और उनमें कथित तौर पर भारतीय नागरिक भी शामिल हैं. हम मालदीव के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं.
भारतीय उच्चायोग के अधिकारी ने बताया कि मालदीव में ‘गैराज’ में लगी आग में जान गंवाने वाले 10 लोगों में से आठ भारतीय हैं.
आग देर रात करीब साढ़े 12 बजे लगी
समाचार मंच ‘सनऑनलाइन’ के अनुसार, आग देर रात करीब साढ़े 12 बजे मावियो मस्जिद के पास एम. निरूफेफी में लगी. ‘गैराज’ भूतल पर था और प्रवासी मजदूर पहली मंजिल पर रहते थे. मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल आग एवं बचाव सेवा ने बताया कि इमारत से 28 लोगों को निकाला गया, जबकि नौ लोग अब भी लापता हैं. खबर के अनुसार, सात लोग मृत मिले, जबकि गंभीर रूप से झुलस गए दो लोगों को इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया.
Deadliest fire tragedy in the #Maldives. 11 dead bodies found so far. Reportedly all are migrant workers, packed in an overcrowded accommodation above a garage in the capital Male’ City. pic.twitter.com/Y9FhKSnDkz
— Save Maldives (@SaveMaldivess) November 10, 2022
आग पर काबू पाया गया
दमकलकर्मियों को बाद में इमारत से दो और शव बरामद हुए. आग पर सुबह चार बजकर 34 मिनट पर काबू पाया गया. माले की आबादी 2,50,000 लाख है, जिसमें से आधे बांग्लादेश, भारत, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका से आए लोग हैं.