मॉल ऑफ अमेरिका में गोलीबारी, 19 साल के एक युवक की मौत
ब्लूमिंगटन पुलिस प्रमुख बुकर होज ने कहा कि गोलीबारी में मारे गए युवक की उम्र 19 साल थी. वहीं, घटना में एक गोली एक राहगीर की जैकेट को छूते हुए निकल गई. होज ने बताया कि ऐसा लगता है कि मॉल में दो समूहों के बीच किसी बात पर बहस हुई और फिर एक व्यक्ति ने बंदूक निकाली और युवक पर कई गोली चला दी.
अमेरिका के उपनगर मिनियापोलिस में मॉल ऑफ अमेरिका में शुक्रवार शाम को हुई गोलीबारी में एक किशोर की मौत हो गई. घटना के बाद मॉल को बंद कर दिया गया.
दो गुटों में बहस के बाद हुई गोलीबारी, 19 साल के युवक की मौत
ब्लूमिंगटन पुलिस प्रमुख बुकर होज ने कहा कि गोलीबारी में मारे गए युवक की उम्र 19 साल थी. वहीं, घटना में एक गोली एक राहगीर की जैकेट को छूते हुए निकल गई. होज ने बताया कि ऐसा लगता है कि मॉल में दो समूहों के बीच किसी बात पर बहस हुई और फिर एक व्यक्ति ने बंदूक निकाली और युवक पर कई गोली चला दी. मॉल ने एक बयान में बताया कि ब्लूमिंगटन पुलिस विभाग ने रात आठ बजे गोलीबारी के तुरंत बाद कार्रवाई की. इससे पहले, मॉल ने ट्वीट किया कि दुकानदारों को बाहर भेजा जा रहा है. इसके बाद करीब एक घंटे तक मॉल बंद रहा. सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में दुकानदार दुकानों में छिपे हुए और मॉल में घोषणा कर लोगों को पनाह लेने की चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं.
1992 में खुला था मॉल ऑफ अमेरिका, पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र
यह घटना ऐसे वक्त में हुई है, जब क्रिसमस से पहले अमेरिका में मॉल में बड़ी संख्या में लोग उमड़ते हैं. 1992 में खुला ‘मॉल ऑफ अमेरिका’ शुरू से ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है. इस मॉल में बंदूक ले जाने पर प्रतिबंध है, लेकिन इसके प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर नहीं लगे हैं.
Also Read: अमेरिका के बाद बिहार में हो रहा यह काम, जानिये क्या है एटलस ऑफ वाटर बॉडीज गजेटियर
Also Read: क्रिसमस कल, सज गए शहर के सभी चर्च, छपरा के दो चर्चों में होगी प्रार्थना सभा, पास्टर देंगे मोटिवेशनल स्पीच