160 रुपये खर्च कर इस शख्स ने खरीदा लॉटरी का टिकट, रातों-रात पलटी किस्मत, जीता इतना बड़ा इनाम
लॉटरी के जिस टिकट ने स्कॉट स्नाइडर की तकदीर पलट दी उस टिकट को स्कॉट ने जीलैंड के वेस्ट मैन एवेन्यू के एक मोबिल गैस स्टेशन से खरीदा था. और जिस नंबर पर उन्होंने जीत दर्ज की उस खास नंबर पर वो फरवरी से ही किस्मत आजमा रहे थे.
अमेरिका में रहने वाले एक शख्स की किस्मत रातोंरात पलट गई. रातोंरात वो करोड़पति बन गया. और इसके लिए उसे महज 2 डॉलर खर्च करने पड़ा. दरअसल, अमेरिका के मिशगन में रहनेवाले स्कॉट स्नाइडर ने दो डॉलर में एक लॉटरी की टिकट खरीदी और उसका लॉटरी टिकट निकल गया. बताया जा रहा है कि स्कॉट स्नाइडर बीते काफी समय से एक ही नंबर की टिकट पर लॉटरी लगा रहा था.
3 करोड़ से ज्यादा का मिला इनाम: जिस लॉटरी के टिकट ने स्कॉट स्नाइडर की तकदीर पलट दी उस टिकट को स्कॉट ने जीलैंड के वेस्ट मैन एवेन्यू के एक मोबिल गैस स्टेशन से खरीदा था. और जिस नंबर पर उन्होंने जीत दर्ज की उस खास नंबर पर वो फरवरी से ही किस्मत आजमा रहे थे. वो लागातर एक ही नंबर के लॉटरी टिकट खरीद रहे थे.
इनाम जीतने पर स्कॉट खुशी से झूम उठे: लॉटरी टिकट से इतना बड़ा इनाम जीतने के बाद स्कॉट की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने कहा कि जब वो लॉटरी का टिकट चेक रहे थे तो उसी दौरान जब एक टिकट को स्कैन किया तो उसे लॉटरी ऑफिस आने का संदेश मिला. उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि वो इतनी बड़ी राशि जीत चुके हैं. उन्होंने दौबारा स्कैन किया तो पिर वहीं मैसेज आया, तब कहीं जाकर उन्हें विश्वास हुआ कि वो इनाम जीत चुके हैं.
3 करोड़ रुपये लेकर छोड़ा आजीवन वाला ऑफर: लॉटरी का इनाम जीतने के बाद स्कॉट स्नाइडर के सामने दो ऑप्शन थे पहला, ऑप्शन लॉटरी की शर्त के अनुसार, उन्हें आजीवन सालाना 20 लाख लुपये की एक निश्चित रकम दी जाती या इसके बदले एक निश्चित रकम ले लें, स्कॉट स्नाइडर ने ऑप्शन टू को चुना और उन्होंने आजीवन 20 लाख के बदले एकमुश्त रकम को चुना. उन्होंने 3,90,000 डॉलर (भारतीय रुपये में करीब 3.10 करोड़ रुपये) की रकम ले ली.
Also Read: कभी ट्यूशन पढ़ा कर करना पड़ता था गुजारा, आज शेयर बाजार में कर रही हैं लाखों की कमाई