कराची : पाकिस्तान में शनिवार को बिजली गुल हो गयी. पाकिस्तान के बड़े शहरों इस्लामाबाद, कराची, लाहौर, पेशावर, रावलपिंडी, मुल्तान समेत कई शहरों में ब्लैक आउट हो गया. एक साथ कई शहरों में बिजली गुल होने पर माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #blackout ट्रेंड करने लगा.
پشاور سٹی کے چار 132کے وی گرڈز پر بجلی بحال
ان گرڈزسے جلدی 11کے وی فیڈرز پر بجلی کی فراہمی شروع ہو جائے گی
کے الیکٹرک کے 60فیڈرز پر بجلی کی فراہمی شروع
— Ministry of Energy (@MoWP15) January 9, 2021
ملتان الیکٹرک سپلائی کمپنی کے اس وقت آٹھ 132کے وی گرڈ پر بجلی بحال
11کے وی فیڈرز پر بجلی بحالی جاری ہے
کھاریاں، لالہ موسی کے علاقوں میں بجلی بحالی شروعگجرات گرڈ میں بجلی کی فراہمی شروع جبکہ 11کے وی فیڈرز پر بھی بحالی جلدی شروع ہو جائے گی
— Ministry of Energy (@MoWP15) January 9, 2021
पाकिस्तान के विद्युत विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक, गुड्डू में 11:41 बजे एक फॉल्ट बनाया गया. उसके बाद यह खामी पूरे देश के हाई ट्रांसमिशन में हो गया. इससे सिस्टम की आवृत्ति एक सेकेंड से भी कम समय में 50 से शून्य तक गिर गयी. गिरती आवृत्तियों के कारण बिजली संयंत्रों को बंद कर दिया गया.
पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री उमर अयूब खान को सूचना मिलने पर वह नेशनल पावर कंट्रोल सेंटर पहुंचे. पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि ऊर्जा मंत्री उमर अयूब खान खुद नेशनल पावर कंट्रोल सेंटर में बिजली बहाली की देखरेख कर रहे हैं.
وفاقی پاور عمر ایوب خان خود نیشنل پاور کنٹرول سنٹر میں بجلی بحالی کے نگرانی کر رہے ہیں pic.twitter.com/DzcbpVW082
— Ministry of Energy (@MoWP15) January 9, 2021
रविवार की सुबह ऊर्जा मंत्रालय ने बताया कि कई इलाकों में बिजली बहाल कर दी गयी है. इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी के रावल ग्रिड को भी बहाल कर दिया गया है. रेड जोन पावर को रावल ग्रिड से बहाल किया गया है. कैप्को को गैस की आपूर्ति दी गयी है, जो मुल्तान क्षेत्रों में बिजली बहाली शुरू करेगा.
इसके अलावा कैप्को की तीन इकाइयों से बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है. मुल्तान के तीन ग्रिडों पर बिजली की आपूर्ति शुरू हो गयी है. वहीं, मुजफ्फरगढ़ क्षेत्रों में भी बिजली बहाल कर दी गयी है.
गुर्जर खान, झेलम और दंगा इलाकों में 11 केवी फीडरों पर बिजली बहाल कर दी गयी है. साथ ही सिस्टम की आवृत्ति बनाये रखी जा रही है. मुल्तान के खारियन, लाला मूसा इलाकों और गुजरात ग्रिड में बिजली की आपूर्ति शुरू की गयी है. वहीं, 11 केवी फीडरों की बहाली भी जल्द शुरू होगी.