profilePicture

Canada New PM: मार्क कार्नी बने कनाडा ने नए प्रधानमंत्री, जस्टिन ट्रूडो की जगह बने पीएम, सामने पहाड़ जैसी चुनौतियां!

Canada New PM: मार्क कार्नी ने आज यानी शुक्रवार को कनाडा के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है. कार्नी ने पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो की जगह ली है.

By Pritish Sahay | March 14, 2025 10:05 PM
an image

Canada New PM: मार्क कार्नी ने शुक्रवार को कनाडा के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. वो कनाडा के 24वें पीएम बने हैं. उन्होंने जस्टिन ट्रूडो की जगह ली है. उनकी ताजपोशी ऐसे समय में हुई है, जब कनाडा और अमेरिका आमने सामने हैं. कार्नी के सामने सबसे बड़ी चुनौती अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से शुरू किए गए ट्रेड वार, कनाडा का अमेरिका में विलय के खतरे और संभावित आम चुनाव के बीच अपने देश को आगे बढ़ाने की होगी. इससे पहले कनाडा के पूर्व पीएम ट्रुडो ने जनवरी में ही अपने इस्तीफे की घोषणा की थी. लिबरल पार्टी की ओर से नया नेता चुने जाने तक ट्रूडो सत्ता में बने रहे.

जल्द हो सकते हैं कनाडा में आम चुनाव

उम्मीद है कि कार्नी आने वाले दिनों या हफ्तों में आम चुनाव की घोषणा कर सकते हैं. इस साल चुनाव में सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी की हार की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन ट्रंप ने शुल्क के रूप में आर्थिक युद्ध की घोषणा कर दी और पूरे देश को 51वें राज्य के रूप में अमेरिका में मिलाने की चेतावनी दी. अब इन बदले समीकरण के चलते लिबरल पार्टी को चुनाव में बढ़त मिलने के दावे किए जा रहे हैं. ट्रंप ने कनाडा के इस्पात और एल्युमीनियम पर 25 प्रतिशत शुल्क लगा दिया है, दो अप्रैल से सभी कनाडाई उत्पादों पर भारी शुल्क लगाने की घोषणा की है.

Next Article

Exit mobile version