पद छोड़ प्रधानमंत्री साइकिल चलाकर चल दिए घर, वीडियो वायरल

नीदरलैंड के 14 साल तक प्रधानमंत्री रह चुके मार्क रुटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह साइकिल में नजर आ रहे हैं.

By Amitabh Kumar | July 7, 2024 9:24 AM

Mark Rutte Bicycle: नीदरलैंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसकी चर्चा यूजर कर रहे हैं. यहां 14 साल तक प्रधानमंत्री रह चुके मार्क रुटे ने ऑफिस छोड़ा और साइकिल उठाकर घर की ओर रवाना हो गए. इनकी सादगी की तारीफ करते लोग थक नहीं रहे हैं. रुटे ने बेहद सादगी भरे अंदाज में प्रधानमंत्री कार्यालय को अलविदा कहा. विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसके बाद वे अकेले ही बाहर निकले. नए प्रधानमंत्री से हाथ मिलाया. इसके बाद वहां रखी अपनी साइकिल उठाई और रवाना हो गए अपने घर की ओर….

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में

वीडियो में नजर आ रहा है कि ऑफिस से बाहर निकलने के बाद मार्क रुटे नए प्रधानमंत्री का अभिवादन करते हैं और उनसे हाथ मिलाते हैं. इसके बाद वह अपनी साइकिल के पास पहुंचकर ताला खोलने लगते हैं और उस पर सवार हो जाते हैं. ठीक इसी वक्त पीछे से एक आवाज आती है. इसके बाद मार्क फिर साइकिल से उतरते हैं और आवाज देने वाले शख्स से मिलते हैं. इसके बाद वह फिर साइकिल पर सवार होते हैं और वहां मौजूद लोगों को हाथ हिलाकर अलविदा कहते हैं. इस दौरान वहां मौजूद स्टाफ तालियां बजाते दिख रहे हैं.

मार्क रुटे बीते 14 साल तक नीदरलैंड के प्रधानमंत्री के पद पर काबिज रहे. अब उन्होंने नेतृत्व परिवर्तन करते हुए डिक स्कूफ को पद सौंप दिया. वो भी बहुत ही सादगी से.

Next Article

Exit mobile version