चीन की इमारत में लगी भीषण आग, कई फ्लोर जलकर खाक, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर

चीन की राजधानी बीजिंग की एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से कई फ्लोर जलकर खाक हो गये हैं. घटना बीजिंग के चांग्शा इलाके की बताई जा रही है. आग से कितना नुकसान हुआ है अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

By Pritish Sahay | September 16, 2022 7:51 PM
undefined
चीन की इमारत में लगी भीषण आग, कई फ्लोर जलकर खाक, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर 9

चीन की राजधानी बीजिंग की एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से कई फ्लोर जलकर खाक हो गये हैं. घटना बीजिंग के चांग्शा इलाके की बताई जा रही है.

चीन की इमारत में लगी भीषण आग, कई फ्लोर जलकर खाक, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर 10

देखते ही देखते धू-धूकर पूरी इमारत जलने लगी. आग कितनी भयानक होगी इसका अंदाजा इसी से लग जाता है कि कई फुट ऊंची लपटे उठ रही थी.

चीन की इमारत में लगी भीषण आग, कई फ्लोर जलकर खाक, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर 11

चांग्शा के आसमान में इमारत में लगी आग दूर से ही दिखाई दे रही था. कई फ्लोर में लगी आग के कारण धुंए का गुबार भी दूर से ही दिख रहा था.

चीन की इमारत में लगी भीषण आग, कई फ्लोर जलकर खाक, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर 12

इस हादसे में किचना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. लेकिन इमारत के कई फ्लोर जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गये हैं.

चीन की इमारत में लगी भीषण आग, कई फ्लोर जलकर खाक, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर 13

वहीं, आग की घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतना भीषण था कि इसपर काबू पाना बेहद मुश्किल हो रहा था.

चीन की इमारत में लगी भीषण आग, कई फ्लोर जलकर खाक, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर 14

आग कैसे लगी अभी यह साफ नहीं हो पाया है लेकिन आग के कारण इमारत की कई फ्लोर पूरी तरह जलकर खाक हो गई है.

चीन की इमारत में लगी भीषण आग, कई फ्लोर जलकर खाक, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर 15

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बिल्डिंग में दूरसंचार कंपनी चाइना टेलीकॉम का ऑफिस था.

चीन की इमारत में लगी भीषण आग, कई फ्लोर जलकर खाक, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर 16

सीसीटीवी फुटेज से जो सत्वीर आयी है उसमें भीषण लपटें निकलती दिखाई दे रही हैं.

Next Article

Exit mobile version