चीन की इमारत में लगी भीषण आग, कई फ्लोर जलकर खाक, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर
चीन की राजधानी बीजिंग की एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से कई फ्लोर जलकर खाक हो गये हैं. घटना बीजिंग के चांग्शा इलाके की बताई जा रही है. आग से कितना नुकसान हुआ है अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
चीन की राजधानी बीजिंग की एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से कई फ्लोर जलकर खाक हो गये हैं. घटना बीजिंग के चांग्शा इलाके की बताई जा रही है.
देखते ही देखते धू-धूकर पूरी इमारत जलने लगी. आग कितनी भयानक होगी इसका अंदाजा इसी से लग जाता है कि कई फुट ऊंची लपटे उठ रही थी.
चांग्शा के आसमान में इमारत में लगी आग दूर से ही दिखाई दे रही था. कई फ्लोर में लगी आग के कारण धुंए का गुबार भी दूर से ही दिख रहा था.
इस हादसे में किचना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. लेकिन इमारत के कई फ्लोर जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गये हैं.
वहीं, आग की घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतना भीषण था कि इसपर काबू पाना बेहद मुश्किल हो रहा था.
आग कैसे लगी अभी यह साफ नहीं हो पाया है लेकिन आग के कारण इमारत की कई फ्लोर पूरी तरह जलकर खाक हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बिल्डिंग में दूरसंचार कंपनी चाइना टेलीकॉम का ऑफिस था.
सीसीटीवी फुटेज से जो सत्वीर आयी है उसमें भीषण लपटें निकलती दिखाई दे रही हैं.