23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में भीषण भूस्खलन, कई ट्रक हुई जमींदोज, बचाव कार्य जारी

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में तोरखम शहर कके पास भीषण भूस्खलन की घटना घटी है. भूस्खलन की वजह से कई ट्रकें जमीन के अंदर धंस गयी है. केवल यहीं नहीं, कई लोग बुरी तरह से घायल भी हो गये हैं. यहां बचाव कार्य भी लगातार जारी रखा गया है.

Pakistan Landslide: उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में बॉर्डर शहर तोरखम के करीब एक प्रमुख राजमार्ग पर भीषण भूस्खलन में कई ट्रक जमीन के अंदर धंस गयी तथा कुछ लोग घायल हो गए. पुलिस तथा बचाव अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी दी. पुलिस अधिकारी इशरत खान ने बताया कि कई दमकलकर्मी और बचावकर्ता अफगानिस्तान बॉर्डर के करीब हुए भूस्खलन से प्रभावित ट्रक चालकों और अन्य लोगों की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि बारिश के बीच बिजली गिरने के कारण यह भूस्खलन हुआ.

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

पुलिस अधिकारी इशरत खान ने घटना पर बात करते हुए आगे बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. जीवित लोगों को तलाश करने में स्वयंसेवक भी मदद कर रहे हैं. तोरखम बॉर्डर क्रॉसिंग पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बिजनेस का एक मुख्य मार्ग है जहां भूस्खलनों से अक्सर राजमार्ग पर आवाजाही बाधित होती रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें