कुछ ऐसी खबरें आपको मोबाइल स्क्रॉल करते वक्त नजर आ जाएंगी जिसे आप क्लिक करने पर मजबूर हो जाएंगे. जी हां…एक ऐसी ही खबर तैर रही है जिसकी चर्चा लोगों के बीच जोरों पर हो रही है. दरअसल, मीडिया मुगल माने जाने वाले कारोबारी रूपर्ट मर्डोक (Rupert Murdoch) को लेकर एक खबर चल रही है कि वे पांचवीं शादी करने जा रहे हैं. 92 साल की उम्र में मर्डोक ने 5वीं शादी की घोषणा की है और लोगों के बीच चर्चा कर विषय बन चुके हैं.
खबरों की मानें तो कारोबारी रूपर्ट मर्डोक (Rupert Murdoch) ने 66 साल की पूर्व पुलिसकर्मी एन लेस्ली स्मिथ से सगाई की घोषणा की है. दोनों की मुलाकात कैलिफोर्निया में अपने बागान में आयोजित एक कार्यक्रम में हुई थी और ये एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. सितंबर में हुई इस मुलाकात के बाद मर्डोक ने सेंट पैट्रिक्स डे पर स्मिथ को ‘प्रपोज’ किया था जिसे महिला मित्र ने एक्सेप्ट कर लिया. बताया जा रहा है कि ये कपल गर्मियों में शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
मर्डोक ने अखबार ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ से बातचीत की और कई बातें साझा की. उन्होंने बताया कि वे प्यार में पड़ने से डरते थे लेकिन मुझे पता है कि यह मेरा आखिरी प्यार होगा. ये बेहतर होगा. मैं खुश हूं…जो खबरें सामने आयीं हैं उसके अनुसार मर्डोक 2022 में अपनी चौथी पत्नी जेरी हॉल से अलग हो गये थे. जेरी हॉल के अलावा मर्डोक इससे पहले तीन और शादियां कर चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई फ्लाइट अटेंडेंट पेट्रीसिया बुकर, स्कॉटलैंड में जन्मीं पत्रकार अन्ना मान और चीन की बिजनेसमैन वेंडी डेंग के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं.
एन लेस्ली स्मिथ की बात करें तो उनके दिवंगत पति चेस्टर स्मिथ थे, जो एक गायक, रेडियो और टीवी एग्जिक्यूटिव रह चुके थे. स्मिथ ने न्यूज पेपर से बातचीत की और बताया कि मर्डोक से उनका मिलना और उन्हें अपना जीवन साथी चुनना उनके लिए गॉड के गिफ्ट जैसा है. उन्होंने कहा कि 14 साल से मैं अकेली हूं…रूपर्ट की तरह, मेरे पति एक कारोबारी थे , इसलिए मैं रूपर्ट की भाषा बोलती हूं. हम ऐसे लोग हैं जो एक तरह की चीजों पर विश्वास करते हैं.
कारोबारी रूपर्ट मर्डोक (Rupert Murdoch) की बात करें तो वे 6 बच्चों के पिता हैं. ये छह बच्चे उनकी तीन पत्नियों से हैं. रूपर्ट ने कहा कि हम दोनों अपने जीवन का दूसरा हिस्सा एक साथ बिताने को राजी हुए हैं और इसके लिए हम बहुत उत्सुक हैं. मर्डोक के व्यापारिक साम्राज्य पर नजर डालें तो वो अमेरिका में फॉक्स न्यूज और यूके में टैबलॉयड द सन के ऑनर हैं.