14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइकल वाल्ट्ज होंगे डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, चीन पर अपनाते हैं सख्त रुख

Michael Waltz: माइकल वाल्ट्ज ‘आर्मी नेशनल गार्ड’ के रिटायर अफसर और पूर्व सैनिक रह चुके हैं.

Michael Waltz: अमेरिका के नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट डोनाल्ड डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने प्रतिनिधि सभा के सदस्य माइकल वाल्ट्ज से उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) का जिम्मा संभालने के लिए कहा है. इस मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने सोमवार 11 नवंबर को इस बात की जानकारी दी.

माइकल वाल्ट्ज ‘आर्मी नेशनल गार्ड’ के रिटायर अफसर और पूर्व सैनिक रह चुके हैं. माइकल वाल्ट्ज को ऐसे समय में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) का पद देने के बारे में विचार किया जा रहा है जब यूक्रेन को हथियार मुहैया कराने के मौजूदा प्रयासों और रूस और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ती साझेदारी पर चिंताओं से लेकर पश्चिम एशिया में ईरान के छद्म समूहों की ओर से लगातार हमलों और इजराइल का हमास और हिज्बुल्ला के साथ संघर्ष विराम के लिए दबाव जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा के सामने कई संकट हैं.

पूर्व-मध्य फ्लोरिडा से रिपब्लिकन पार्टी के 3 बार के सांसद वाल्ट्ज पिछले सप्ताह अमेरिकी संसद में निर्वाचित होने और आसानी से फिर से चुनाव जीतने वाले अमेरिकी सेना के पहले पूर्व सदस्य हैं. वह डोनाल्ड ट्रंप के कट्टर समर्थक रहे हैं. उन्हें चीन के प्रति कठोर रुख रखने वाला माना जाता है और उन्होंने ही कोविड-19 की उत्पत्ति और चीन में मुस्लिम उइगर आबादी के उत्पीड़न के कारण बीजिंग में 2022 में हुए शीतकालीन ओलंपिक का अमेरिका की ओर से बहिष्कार करने का आह्वान किया था. उन्होंने नीति सलाहकार के रूप में पेंटागन में भी काम किया है.

डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता परिवर्तन अभियान की प्रवक्ता कैरोलाइन लीविट ने कहा, ‘‘निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप अपने दूसरे प्रशासन में काम करने वाले लोगों के बारे में जल्द ही फैसला लेना शुरू करेंगे. निर्णय लेने के बाद उनकी घोषणा की जाएगी.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें