माइक्रोसॉफ्ट के सीइओ सत्या नडेला के बेटे जैन नडेला का निधन, सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से थे पीड़ित
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के बेटे जैन नडेला का निधन हो गया है. आजतक न्यूज के मुताबिक, वो Cerebral Palsy से थे पीड़ित थे. 26 साल की उम्र में उनका निधन हुआ.
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ(ceo) सत्या नडेला के बेटे जैन नडेला (Zain Nadella)का निधन हो गया है. आजतक न्यूज के मुताबिक, वो Cerebral Palsy से थे पीड़ित थे. 26 साल की उम्र में उनका निधन हुआ. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सत्या नडेला ने अपने कार्यकारी कर्मचारियों को एक ईमेल के जरिए इसकी जानकारी दी.
सत्य नडेला और उनकी पत्नी अनु नडेला के बेटे जैन नडेला (Zain Nadella) जन्म से ही सेरेब्रल पाल्सी नामम गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. इस बीमारी के कारण महज 26 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कर दिया. अपने बेटे की निधन से नडाल परिवार गहरे सदमे हैं है.
वहीं, जेन दाडेला के निधन पर चिल्ड्रंस हॉस्पिटल की ओर से भी दुख जाहिर किया गया है. चिल्ड्रंस हॉस्पिटल के सीईओ जेफ स्पेरिंग ने अपने बोर्ड को भेजे संदेश में कहा कि, जैन को संगीत की अच्छी समझ थी. स्पेरिंग ने कहा कि जैन को उनकी मुस्कान और उनके परिवार ज्वारा दी गई खुशी के लिए याद किया जाएगा.