कद्दू में भरकर बांग्लादेश भेजे जा रहे मोबाइल, कॉस्मेटिक्स व ड्रग्स की भी हो रही तस्करी, बीएसएफ ने ऐसे किया खुलासा

आजकल कद्दू में भरकर मोबाइल फोन की तस्करी हो रही है. जी हां, भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे इलाकों में तस्करी के तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इसका खुलासा किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2020 8:23 PM

कोलकाता (अमित शर्मा) : आजकल कद्दू में भरकर मोबाइल फोन की तस्करी हो रही है. जी हां, भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे इलाकों में तस्करी के तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. बांग्लादेश सीमा की ओर बढ़ रहे एक व्यक्ति के पास से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक कद्दू बरामद किया, जिसे काटने पर उसमें करीब एक लाख रुपये के मोबाइल फोन मिले.

बीएसएफ के अनुसार, सीमा चौकी चुड़ियंतपुर इलाके में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया. वह बांग्लादेश की ओर बढ़ रहा था. उसके पास से एक कद्दू बरामद किया गया. बीएसएफ के जवानों ने देखा कि कद्दू का एक हिस्सा कटा हुआ है. उसे टेप से बेहद बारीकी से चिपका दिया गया था.

बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया. कद्दू को काटा, तो उसके भीतर प्लास्टिक के दो पैकेट मिले. इनमें 10 मोबाइल फोन रखे थे. 10 मोबाइल फोन की कीमत करीब 93.5 हजार रुपये है. आरोपी का नाम असीम मंडल है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways : एक अक्तूबर से खुलने वाली इन पांच स्पेशल ट्रेनों पर ब्रेक का क्या है बिहार चुनाव कनेक्शन?

बीएसएफ के एक अधिकारी के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे मोबाइल फोन बांग्लादेश में रहने वाले एक व्यक्ति को देने थे. आरोपी और जब्त किये गये मोबाइल फोन को स्थानीय थाना के हवाले कर दिया गया है.

लाखों के सौंदर्य प्रसाधन और दवाएं बरामद

बीएसएफ ने एक और तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए लाखों रुपये मूल्य के सौंदर्य प्रसाधन और दवाएं जब्त की हैं. मंगलवार को सीमा चौकी गुनारमठ इलाके में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास 8-10 लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी गयी. ये लोग कुछ सामान बांग्लादेश की ओर ले जाने ‌की कोशिश कर रहे थे.

Also Read: अतिरिक्त मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव नियुक्त, ममता बनर्जी ने किया ट्वीट
कद्दू में भरकर बांग्लादेश भेजे जा रहे मोबाइल, कॉस्मेटिक्स व ड्रग्स की भी हो रही तस्करी, बीएसएफ ने ऐसे किया खुलासा 2

बीएसएफ के जवान उनकी ओर बढ़े, तो वे भाग निकले. इलाके की तलाशी लेने पर बीएसएफ के जवानों ने 15 बैग बरामद किये. इनमें सौंदर्य प्रसाधन (कॉस्मेटिक्स) और दवाएं रखीं थीं. इन सामानों की कीमत करीब 8,05,370 रुपये बतायी गयी है, जिन्हें कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version