Moderna Vaccine: अपडेटेड मॉडर्न वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश बना UK, Omicron के खिलाफ है असरदार
Moderna Vaccine: एमएचआरए की मुख्य कार्यकारी डॉ जे राइन ने कहा कि उन्हें कोविड के खिलाफ लड़ाई में नए बूस्टर वैक्सीन को मंजूरी दिए जाने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.
Moderna Vaccine: ब्रिटेन ने सोमवार को कोविड-19 के खिलाफ एक ऐसे बूस्टर डोज को मंजूरी दी है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि वह कोरोना वायरस के मूल और ओमिक्रॉन दोनों वैरिएंट के खिलाफ कारगर है. इसके साथ ही ब्रिटेन पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने इस प्रकार के टीके को मंजूरी दी है. यूनाइटेड किंगडम के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को इसकी घोषणा की.
इस वजह से लिया गया निर्णय
मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) ने कहा कि उसने कोरोना वायरस के खिलाफ मॉडर्न टीका को मंजूरी दी, क्योंकि इसे सुरक्षा, गुणवत्ता और प्रभावशीलता के मानकों पर खरा पाया गया. मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी ने कहा कि बूस्टर वैक्सीन स्पाइकवैक्स बाइवैलेंट ओरिजिनल/ओमीक्रोन की प्रत्येक डोज का आधा हिस्सा यानि 25 माइक्रोग्राम मूल स्वरूप के खिलाफ काम करता है, जबकि दूसरा आधा हिस्सा ओमीक्रोन को निशाना बनाता है.
परीक्षण के दौरान सामने आई ये बात
एमएचआरए की मुख्य कार्यकारी डॉ जे राइन (June Raine) ने कहा कि उन्हें कोविड के खिलाफ लड़ाई में नए बूस्टर वैक्सीन को मंजूरी दिए जाने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो नैदानिक परीक्षण में ओमीक्रोन के साथ ही 2020 के मूल स्वरूप के खिलाफ कारगर पाया गया. जून राइन ने कहा कि नैदानिक परीक्षण के आंकड़ों से पता चला है कि इसने मूल वायरस और ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया दी है. एमएचआरए ने कहा कि वैक्सीन को दो ओमाइक्रोन सबवेरिएंट, बीए.4 और बीए.5 के खिलाफ असरदार पाया गया था. इन वैरिएंट के कारण यूरोप और अमेरिका में कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई थी.
वैक्सीन का फायदा मिलेगा?
जून राइन ने एक बयान में कहा कि यूके में अब तक इस्तेमाल की जा रही कोविड-19 वैक्सीन इस बीमारी से महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रदान करती है और लोगों की जान बचाती है. कोरोना भी नए-नए वैरिएंट के साथ विकसित हो रहा है ऐसे में इस नई वैक्सीन का फायदा मिलेगा. बता दें कि टीकों ने अस्पताल में भर्ती होने के मामलों में कमी और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या कम करने में मदद की है. ज्यादातर वैक्सीन मुख्य रूप से बीमारी के पहले के वेरिएंटस को लेकर बनाई गई हैं.