Loading election data...

PM Modi Poland visit: ‘भारत शांति पर विश्वास करता है’, PM मोदी ने पोलैंड से दुनिया को दिया संदेश

मोदी को दुनिया भर में दो-टूक बातों के लिए जाना जाता है और शायद इसीलिए तमाम बड़े नेता उन्हें पसंद करते हैं. मोदी ने पोलैंड से विश्व को संदेश देते हुए कहा है कि भारत शांति पर विश्वास करता है.

By Prerna Kumari | August 22, 2024 8:50 AM
an image

PM Modi Poland visit: PM मोदी ने दो दिवसीय पोलैंड यात्रा पर भारतीयों को संबोधित करते हुए दुनिया को संदेश दिया है. मोदी को दुनिया भर में दो-टूक बातों के लिए जाना जाता है और शायद इसीलिए तमाम बड़े नेता उन्हें पसंद करते हैं. मोदी ने पोलैंड से विश्व को संदेश देते हुए कहा है कि भारत शांति पर विश्वास करता है. उन्होंने आगे कहा कि ‘आज भारत विकास की ओर बढ़ रहा है. भारत की नीति सभी देशों से नजदीकियां बनाए रखने की है इसीलिए सभी देश आज भारत से जुड़ना चाहते हैं और भारत को विश्व बंधु के रूप में सम्मान दे रहे हैं.’

यह भी पढ़ें PM Modi Poland Visit: पोलैंड में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, बच्चों से भी की मुलाकात, आज होगी द्विपक्षीय वार्ता

भारत अपने विरासत पर गर्व करता है- PM मोदी

इस दो दिवसीय यात्रा पर PM मोदी ने पोलैंड मैं रह रहे भारतीयों को कहा कि आपने भारत की आजादी का उत्सव मनाया है. आजादी के आंदोलन के समय हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने समृद्ध भारत का सपना देखा था जो आज पूरा होता दिखाई दे रहा है. भारत अपने विरासत पर गर्व करता है. हर क्षेत्र में भारतीय देश का नाम रोशन कर रहे हैं और किसी भी देश पर संकट आ जाए तो भारत मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है. कोविद में 150 से ज्यादा देशों को भारत ने दवाइयां भेजी क्योंकि भारत के लिए मानवता सबसे पहले है. भारत शांति में विश्वास रखता है क्योंकि उसे पता है कि यह युद्ध का युग नहीं है.

पोलैंड और भारत मैं हैं अनेक समानताएं

अनेक समानताएं बता दें कि पोलैंड की सरकार ने वीजा को बंधनों को हटाकर भारतीय बच्चों के लिए दरवाजा खोल दिया है. इस बात के लिए पीएम मोदी ने कहा है कि मैं पोलैंड की सरकार का शुक्रिया करता हूं और भारतीयों की तरफ से आप सब का अभिनंदन करता हूं. पोलैंड और भारत मैं अनेक समानताएं हैं. भारत के लोगों का लोकतंत्र पर अटूट भरोसा है. पोलैंड और भारत का जुड़ाव कबड्डी से भी है और 24 अगस्त को कबड्डी की चैंपियनशिप होने वाली है जिसके लिए आप सभी को शुभकामनाएं.

यह भी देखें

Exit mobile version