23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा पर दिग्गज बोले- दोनों देशों के संबंधों के लिए महत्वपूर्ण और निर्णायक

जॉन चैंबर्स ने कहा, मोदी अमेरिका में विभिन्न हितधारकों के साथ रिश्ते बनाने में सक्षम हैं और वह परस्पर सफलता के पहलू पर ध्यान केंद्रित करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी में उम्मीद जगाने, उस उम्मीद को दृष्टिकोण में बदलने और दृष्टिकोण को परिणाम में बदलने की क्षमता है और इसके लाभ भी भलीभांति दिखते रहे हैं.

PM modi US Visit: भारत-अमेरिका संबंधों के हिमायती एक समूह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका में विभिन्न हितधारकों के साथ संबंध बनाने में सक्षम हैं और उनकी राजकीय यात्रा यह मजबूत संदेश देती है कि दोनों लोकतंत्रों के द्विपक्षीय संबंध अहम हैं तथा यह 21 वीं सदी की सबसे महत्वपूर्ण साझेदारी है. प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की राजकीय यात्रा करेंगे. इस सिलसिले में वह अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं. वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका यात्रा कर रहे हैं. अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के चेयरमैन जॉन चैंबर्स ने एक बयान में कहा, प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका में फिर से स्वागत करना सम्मान की बात है. वह डिजिटल इंडिया को लेकर और देश के प्रत्येक नागरिक तक उन फायदों को पहुंचाकर दुनियाभर में हम जैसे कई लोगों के लिए आदर्श रहे हैं.

मोदी अमेरिका में विभिन्न हितधारकों के साथ रिश्ते बनाने में सक्षम

जॉन चैंबर्स ने कहा, मोदी अमेरिका में विभिन्न हितधारकों के साथ रिश्ते बनाने में सक्षम हैं और वह परस्पर सफलता के पहलू पर ध्यान केंद्रित करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी में उम्मीद जगाने, उस उम्मीद को दृष्टिकोण में बदलने और दृष्टिकोण को परिणाम में बदलने की क्षमता है और इसके लाभ भी भलीभांति दिखते रहे हैं. मैं कांग्रेस के संयुक्त सत्र में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन सुनने के लिए उत्सुक हूं. यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष मुकेश अघी ने कहा कि मोदी की ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण राजकीय यात्रा यह मजबूत संदेश देती है कि अमेरिका-भारत संबंध महत्वपूर्ण हैं तथा यह 21 वीं सदी की सबसे महत्वपूर्ण साझेदारी है.

भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों से करेंगे मुलाकात

जॉन चैंबर्स ने कहा, मोदी की राजकीय यात्रा रणनीतिक साझेदारी की मजबूती को दर्शाएगी और रक्षा, ऊर्जा, स्वास्थ्य देखभाल, प्रौद्योगिकी एवं शिक्षा के क्षेत्र में हमारे संबंधों को सुदृढ़ करेगी. मोदी अपनी यात्रा के दौरान 23 जून को कई प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ), पेशेवरों और अन्य हितधारकों के साथ भी बातचीत करेंगे. वह भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें