Maldives News: मोहम्मद मुइज्जू को समझ में आ गई भारत की अहमियत? पीएम मोदी से मिलने आएंगे भारत

Maldives News: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने इंडिया आउट के किसी भी एजेंडे से इनकार किया है. खबर है कि वे अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में भारत की यात्रा पर आने वाले हैं.

By Amitabh Kumar | September 28, 2024 6:59 AM

Maldives News: पिछले कुछ महीनों से मालदीव और भारत के रिश्ते खराब नजर आ रहे थे. इस बीच खबर है कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में भारत की यात्रा पर आएंगे. इस यात्रा को रिश्तों में कड़वाहट के बाद द्विपक्षीय संबंधों को फिर से स्थापित करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू 6-10 अक्टूबर के दौरान द्विपक्षीय यात्रा के लिए भारत में रहने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी सहित भारतीय नेतृत्व के साथ उनकी बैठकें 7 अक्टूबर को निर्धारित हैं.

‘भारत को बाहर करने’ का एजेंडा कभी नहीं रहा: मुइज्जू

इस बीच मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने ‘भारत को बाहर करने’ (इंडिया आउट) के किसी भी एजेंडे से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि उनके राष्ट्र में विदेशी सेना की उपस्थिति द्वीपीय देश के लिए एक ‘गंभीर समस्या’ थी. संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में शामिल होने के लिए अमेरिका पहुंचे मुइज्जू ने प्रिंसटन विश्वविद्यालय के कार्यक्रम ‘डीन्स लीडरशिप सीरीज’ में एक सवाल के जवाब में उक्त बातें कही.

मालदीव के लोग नहीं चाहते कि एक भी विदेशी सैनिक देश में रहे: मुइज्जू

मालदीव के न्यूज पोर्टल ‘अधाधू डॉट कॉम’ ने उनके हवाले से खबर प्रकाशित की है. मुइज्जू ने कहा कि हम किसी भी समय, किसी भी देश के खिलाफ कभी नहीं रहे. यह भारत को बाहर करना (इंडिया आउट) नहीं है. मालदीव के लोगों को अपने देश में विदेशी सेना की उपस्थिति से एक गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा था. मालदीव के लोग नहीं चाहते कि एक भी विदेशी सैनिक देश में रहे.

भारत और मालदीव के बीच संबंध तनावपूर्ण

भारत और मालदीव के बीच संबंध पिछले साल नवंबर से ही तनावपूर्ण हो गए थे, जब चीन के प्रति झुकाव रखने वाले मुइज्जू ने मालदीव के राष्ट्रपति का पदभार संभाला था. मुइज्जू ने भारत से कहा था कि वह देश द्वारा उपहार में दिए गए तीन विमानन प्लेटफॉर्म का संचालन कर रहे लगभग 90 भारतीय सैन्य कर्मियों को वापस बुला ले. भारत ने 10 मई तक अपने सैन्य कर्मियों को वापस बुला लिया और उनकी जगह डोर्नियर विमान और दो हेलीकॉप्टरों के संचालन के लिए असैन्य कर्मियों को तैनात कर दिया.

Read Also : India Maldives Relations: भारत के करीब आया मालदीव, चीन के मंसूबों पर फिरा पानी, जानें कैसे पलट गया पूरा खेल

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ किया गया अपमानजनक पोस्ट

इस साल की शुरुआत में मालदीव के युवा मंत्रालय के उप मंत्रियों को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट करने की वजह से निलंबित कर दिया गया था. नई दिल्ली ने माले के समक्ष इस मामले को जोरदार ढंग से उठाया था. मोदी की लक्षद्वीप की यात्रा के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर उनके पोस्ट को लेकर मालदीव के उपमंत्रियों ने भारतीय प्रधानमंत्री की आलोचना की थी. उनकी राय में, यह केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप को मालदीव के वैकल्पिक पर्यटन स्थल के रूप में पेश करने का एक प्रयास था. प्रधानमंत्री मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए दो और तीन जनवरी को लक्षद्वीप में थे.
(इनपुट पीटीआई)

Next Article

Exit mobile version