12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटली में चीन से भी ज्यादा मौतें, लॉकडाउन अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा, श्रीलंका भी बंद

कोरोना से जूझ रहे इटली में मरने वालों की संख्या चीन से भी आगे निकल गयी है. दुनिया में अब इटली में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. गुरुवार को इटली में 427 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी जिससे मरने वालों का कुल आंकड़ा 3405 हो गया.

नयी दिल्ली : कोरोना से जूझ रहे इटली में मरने वालों की संख्या चीन से भी आगे निकल गयी है. दुनिया में अब इटली में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. गुरुवार को इटली में 427 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी जिससे मरने वालों का कुल आंकड़ा 3405 हो गया. चीन में अब तक 3245 लोग इस बीमारी से मारे गये हैं. कोरोना के कहर को देखते हुए 12 मार्च से ही इटली में लॉकडाउन है और अब इसे अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दिया गया है. सरकार के तमाम प्रयास के बाद भी इटली में कोरोना से संक्रमित लोगों का मामला सामने आ रहा है और मौतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बीमारी का कहर इतना अधिक है कि छह करोड़ की आबादी वाला इटली मौतों के मामले में अब अपने से 20 गुना ज्यादा आबादी वाले चीन से आगे निकल चुका है.

श्रीलंका : पूरे देश में कर्फ्यू संसदीय चुनाव स्थगित

श्रीलंका ने शुक्रवार से लेकर सोमवार तक देशभर में कर्फ्यू लगा दिया है. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के कार्यालय ने इसकी घोषणा की. इस घातक वायरस से दुनियाभर में 9,000 लोगों की जान जा चुकी है. देश के चुनाव आयोग के 25 अप्रैल को होने वाले संसदीय चुनाव स्थगित करने की घोषणा के एक दिन बाद यह घोषणा की गयी है. आयोग ने कहा है कि नयी तारीख पर फैसला 25 मार्च के बाद किया जायेगा. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने कहा कि कर्फ्यू शुक्रवार शाम छह बजे से लागू होने के बाद सोमवार सुबह छह बजे तक लागू रहेगा.

पाकिस्तान : 448 संक्रमित सिंध प्रांत अधिक प्रभावित

पाकिस्तान में शुक्रवार को कोरोना वायरस से तीसरी मौत की सूचना मिली है. सिंध प्रांत में एक 77 वर्षीय रोगी ने अपनी जान गंवा दी है. सिंध की स्वास्थ्य मंत्री डॉ अजरा फजल पिचूहो ने बताया कि मरीज पहले से ही मधुमेह और हाइपरटेंशन सहित अन्य रोगों से पीड़ित था. उसे कैंसर की बीमारी भी थी. पाकिस्तान में कोरोना के मामलों की संख्या 448 तक पहुंच गयी है. इससे पहले दो मौतें पश्चिमोत्तर प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में हुईं हैं. बता दें कि सबसे ज्यादा प्रभावित सिंध प्रांत में मामलों की संख्या 238 तक पहुंच गयी है.

चीन में लगातार दूसरे दिन कोई घरेलू मामला नहीं

कोरोना वायरस का केंद्र रहे चीन में लगातार दूसरे दिन इस जानलेवा विषाणु का कोई घरेलू मामला सामना नहीं आया. हालांकि, तीन और लोगों की मौत के साथ देश में मृतकों की संख्या 3,248 पर पहुंच गयी.

दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा ढाई लाख के पार

वुहान से फैले कोरोना ने अब पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 10,254 तक पहुंच गयी है. 2,50,613 लोग इससे संक्रमित हैं, जबकि 89,044 लोग ठीक हो चुके हैं.

भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 200 के पार

महाराष्ट्र में पांच मरीज हुए ठीक, वापस गये घर उत्तराखंड में तीन अफसरों को कोराना

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि यहां कोरोना से बीमार पांच मरीज ठीक हुए हैं. उनके टेस्ट दोबारा निगेटिव आये हैं. ऐसे पांच लोग शुक्रवार को अपने घर चले गये. इधर, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने चार शहरों पुणे, पिम्परी, चिंचवाड़, मुंबई और नागपुर को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है. इन शहरों में 31 मार्च तक बंद रहेगा. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इंदिरा गांधी वन अनुसंधान केंद्र को लॉकडाउन करने की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिये गये हैं. अब न ही संस्थान से कोई बाहर आयेगा और न ही अंदर जायेगा. इसी संस्थान से 62 आइएफएस अधिकारी स्पेन और फिनलैंड की यात्रा कर लौटे थे. अभी तक तीन अधिकारियों के सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं.

कोरोना से निबटने को पाकिस्तान को यूएस, वर्ल्ड बैंक व एडीबी ने दिया 589 मिलियन डॉलर कर्ज

विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक ने कोरोना वायरस से लड़ने और महामारी के सामाजिक प्रभाव को दूर करने के लिए अपनी आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए पाकिस्तान को 588 मिलियन डॉलर देने का निर्णय लिया है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, विश्व बैंक पाकिस्तान को 238 मिलियन डॉलर और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) 350 मिलियन डॉलर प्रदान करेगा. वहीं, गुरुवार को अमेरिका ने भी कोरोनो से निबटने के लिए पाकिस्तान को एक मिलियन डॉलर की प्रारंभिक सहायता की घोषणा की है.

चीन ने छिपायी प्रारंभिक सूचना, परिणाम भुगत रही है पूरी दुनिया : राष्ट्रपति ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने आरोप लगाया है कि चीन ने कोरोना को लेकर प्रारंभिक सूचना छिपायी जिसकी सजा आज दुनिया भुगत रही है. ट्रंप का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब अमेरिका में मरने वालों का आंकड़ा 200 को पार गया है. कहा कि दुनिया उनके कर्मों की बहुब बड़ी सजा सुना रही है. इस बीमारी को चीन से ही रोका जा सकता था जहां से यह शुरू हुई थी.

यूरोप-अमेरिका में बढ़ा कोरोना का कहर, दुनिया में मौत का आंकड़ा 10,000 के पार पहुंचा

विदेशों में बढ़ी चौकसी

कैलिफोर्निया : कठोर लॉकडाउन लागू, 3.90 करोड़ लोग कैद

अमेरिका : एंटीमलेरियल दवाएं लाने की घोषणा

चीन : शहरों को सैनिटाइज करना जारी

इटली : देशभर में लॉकडाउन लागू करने के आदेश

यूरोप : तीन अप्रैल तक लॉकडाउन

अर्जेंटिना : देश भर में शुक्रवार से 31 मार्च तक लॉकडाउन

ब्रिटेन : 12 सप्ताह में कोरोना के खात्मा का दावा

ऑस्ट्रेलिया : देश में प्रवासियों के आगमन पर प्रतिबंध

पूरा देश सतर्क

उत्तराखंड : पहला लॉकडाउन, पर्यटकों का प्रवेश बैन

जम्मू : सार्वजनिक परिवहन पर रोक

लद्दाख : सरकारी दफ्तर 15 अप्रैल तक बंद

पंजाब : सरकार की अपील, न फैलाएं अफवाह

उत्तर प्रदेश : अयोध्या में रामकोट की परिक्रमा स्थगित

राजस्थान : पूरे राज्य में धारा 144 लागू

प बंगाल : ममता सरकार ने सावधानी संबंधी पोस्टर जारी किया

आंध्र प्रदेश : श्रद्धालुओं के लिए तिरुपति मंदिर बंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें