9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दिन में स्पेन में 812 और यूएस में 518 की मौत, दुनियाभर में सात लाख से अधिक लोग संक्रमित

कोरोना वायरस दुनियाभर के 199 देशों में अब तक पांव पसार चुका है. इस घातक वायरस से पूरे विश्व में अब तक 7.50 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 36 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ता ही जा रहा है.

वाशिंगटन/मैड्रिड : कोरोना वायरस दुनियाभर के 199 देशों में अब तक पांव पसार चुका है. इस घातक वायरस से पूरे विश्व में अब तक 7.50 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 36 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के संक्रमण से सबसे ज्यादा यूरोपीय देश प्रभावित हैं. अकेले यूरोप में करीब चार लाख लोग संक्रमित हैं और 25 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, एशिया (पश्चिम एशिया को छोड़कर) में 1,04,596 लोग संक्रमित हुए हैं और 3,761 लोगों की मौत हुई है.

यूरोपीय देश इटली, स्पेन, फ्रांस, जर्मनी सबसे अधिक प्रभावित हैं. इटली में कोरोना से पहली मौत फरवरी में हुई थी और अबतक यहां 11,591 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 101,739 लोग संक्रमित हैं. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 812 लोगों की मौत हुई है. वहीं, स्पेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 812 और लोगों की मौत हुई है. अब तक 7,340 लोग मारे जा चुके हैं. इधर, अमेरिका में कोरोना से 24 घंटे में 518 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले, एक दिन में 453 मौत हुई थी. कोरोना के कारण देश में 2,650 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1.46 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित चुके हैं, जो दुनिया में सर्वाधिक हैं.

ईरान : 117 और लोगों की मौत

ईरान में कोरोना से सोमवार को 117 और लोगों की मौत हो गयी, जिससे इस महामारी से मृतकों की आधिकारिक संख्या 2,757 हो गयी है. देश में कोरोना के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 41,495 पहुंच गयी है.

चीन : चार की मौत, 31 नये मामले

चीन में कोरोना के 31 नये मामले सामने आये हैं, जबकि चार और मौत के बाद मृतकों की संख्या 3,304 हो गयी है. चीन में अब तक 81,470 लोग संक्रमित हैं.

इटली के पीएम बोले- बहुत लंबे लॉकडाउन के लिए तैयार रहें : प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते की सरकार ने इटली के लोगों को ‘बहुत लंबे’ समय तक लॉकडाउन के लिए तैयार रहने को कहा है. सरकार की ओर से कहा गया है कि आर्थिक कठिनाईयों और नियमित दिनचर्या पर तकलीफदेह असर के बावजूद बंद धीरे-धीरे ही हटाया जायेगा.

न्यूयॉर्क में एक हजार से अधिक लोगों ने गंवायी जान, अमेरिका में 1.45 लाख लोग पीड़ित

भूटान ने 21 दिनों के लिए बढ़ायी क्वारंटाइन सीमा

सिंगापुर में कोरोना से संक्रमित 42 लोगों में से तीन भारतीय

प्रिंस चार्ल्स हुए स्वस्थ, एकांतवास से आये बाहर

इस्राइल के पीएम नेतन्याहू ने खुद को किया क्वारंटाइन

सरकार बेरोजगार कामगारों के खाते में डाल सकती है नकद: सरकार कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन के कारण प्रभावित प्रवासी समेत बेरोजगार कामगारों को सीधे नकद अंतरण करने के सुझाव पर विचार कर सकती है. इस बंद के कारण उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों के प्रवासी कामगार दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों से अपने-अपने राज्यों को लौटने लगे हैं. यह जानकारी नीति आयोग के अधिकारी ने दी.

अफ्रीका में कोरोना का प्रभाव कम

महाद्वीप केस मौत

यूरोप 3,99,381 25,037

एशिया 1,04,596 3,761

पश्चिम एशिया 46,596 2,718

अमेरिका व कनाडा 150,620 2,250

लातिन अमेरिका 13,544 274

और कैरिबियाई देश

अफ्रीका 4,267 134

ओसियाना 4,208 16

24 घंटे में इटली में 812 की मौत

देश केस मौत

अमेरिका 146,027 2,650

इटली 101,739 11,591

स्पेन 85,195 7,340

चीन 81,470 3,304

ईरान 41,495 2,757

ब्रिटेन 22,141 1,408

भारत में कोरोना की रफ्तार यूरोप और यूएस की तुलना में धीमी

भारत में लॉकडाउन कामयाब होता दिख रहा है. इसके चलते देश में कोरोना की रफ्तार चीन, अमेरिका ओर यूरोपीय देशों के तुलना में काफी धीमी है. 22 मार्च तक देश में कोरोना के 374 मामले आये थे. उसके बाद आठ दिनों में करीब 820 केस सामने आये हैं. यानी एक दिन में औसतन 100 केस ही आये, इसीलिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ मान रहे हैं कि भारत में कोरोना 25 दिन बाद भी दूसरी से तीसरी स्टेज में नहीं पहुंच पाया है. वहीं, अमेरिका में 22 मार्च तक 33,592 केस आये थे, जबकि उसके आठ दिन बाद संक्रमण के मामले बढ़ कर 145,099 हो गये हैं.

पांच दिन से चार राज्यों में एक भी केस नहीं

पुडुचेरी, मिजोरम, मणिपुर, ओड़िशा में पिछले पांच दिनों से एक भी केस नहीं आया है. वहीं, हिमाचल, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, गोवा, लद्दाख में भी पिछले दो दिनों से कोई नया केस नहीं आया है.

एक दिन में 16 राज्यों में 169 मामले आये

महाराष्ट्र, केरल, कनार्टक, यूपी और दिल्ली समेत 16 राज्यों में पिछले 24 घंटे में 176 केस सामने आये हैं. ये आंकड़े covid19india.org से लिये गये हैं.

देश में आपातकाल लगाने के संदेश फर्जी : सेना

सेना ने कोरोना के मद्देनजर देश में अगले महीने आपातकाल लागू करने की संभावना से जुड़े सोशल मीडिया संदेशों को फर्जी करार देते हुए खारिज कर दिया है. सेना ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर सेवानिवृत कर्मियों, नेशनल कैडेट कोर और राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत पंजीकृत स्वंयसेवकों की मदद लेने का कोई प्रयास नहीं किया गया है. सेना के जन सूचना विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक ने ट्वीट किया, सोशल मीडिया पर अप्रैल के मध्य में देश में आपातकाल लगाने के फर्जी और दुर्भावनापूर्ण संदेश फैलाये जा रहे हैं.

दिल्ली 97

हिमाचल 03

लद्दाख 13

उत्तराखंड 07

उत्तर प्रदेश 96

बिहार 15

प बंगाल 22

मिजोरम 01

मणिपुर 01

मध्य प्रदेश 47

छत्तीसगढ़ 07

ओड़िशा 03

तेलंगाना 77

आंध्र प्रदेश 23

तमिलनाडु 67

केरल 234

कर्नाटक 88

पुडुचेरी 01

गोवा 05

महाराष्ट्र 220

गुजरात 70

राजस्थान 69

हरियाणा 36

पंजाब 41

चंडीगढ़ 13

जम्मू-कश्मीर 49

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें