Earthquake in Morocco: मोरक्को में जोरदार भूकंप के झटके, 296 लोगों की मौत, भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ
Earthquake in Morocco: उत्तर अफ्रीका के देश मोरक्को में भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है. अब तक 296 लोग इस भूकंप की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. जानें अपडेट यहां
अफ्रीकी देश मोरक्को में सुबह-सुबह भूकंप ने भीषण तबाही मचाई जिसमें 296 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार यहां धरती में हुए कंपन के बाद कई इमारतें ढह गईं. भूकंप की तीव्रता 6.8 बताई जा रही है. गृह मंत्री ने बताया कि मोरक्को में भीषण भूकंप से कम से कम 296 लोगों की मौत हो गई है.
Earthquake Morocco Richter 6.8#marrakech #agadir #casablanca #fes#مراكش #فاس #أغادير #الدار_البيضاء#moroccoearthquake #morocco #earthquakemorocco #earthquake#زلزال_المغرب #هزة_أرضية pic.twitter.com/EXBcv4rw17
— Jalal (@jalaloni) September 8, 2023
खबरों की मानें तो भूकंप में मरने वालों का आकड़ा और बढ़ सकता है. भूकंप का केंद्र मोरक्को के मराकेश से करीब 70 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है. भूकंप इतना जोरदातर था जिसका असर भूकंप के केंद्र मराकेश से करीब 350 किलोमीटर दूर राजधानी रबात में भी महसूस किया गया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मोरक्को वासियों ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो साझा किए हैं, जिनमें इमारतें ढहकर मलबे में बदली दिखाई दे रही हैं और चारों तरफ धूल नजर आ रही है. मोरक्को के ऐतिहासिक शहर मराकेश के चारों ओर बनी प्रसिद्ध लाल दीवारों के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मराकेश यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन) के विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल है.
Also Read: Earthquake: दिल्ली NCR में लगे भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 5.8, अफगानिस्तान के हिंदुकुश में था केंद्र
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि रात 11 बजकर 11 मिनट पर आए भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 6.8 थी. इसके बाद भूकंप बाद के झटके कई सेकंड तक जारी रहे. मोरक्को के राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी एवं चेतावनी नेटवर्क ने रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता सात मापी. अमेरिकी एजेंसी ने 19 मिनट बाद 4.9 तीव्रता का भूकंप के बाद का झटका आने की सूचना दी.
#BREAKING: At least 296 people were killed and 153 injured as a powerful 6.8 magnitude earthquake jolted #Morocco on Friday night, according to media reports.#MoroccoEarthquake pic.twitter.com/uy6zLc6x2N
— World Times (@WorldTimesWT) September 9, 2023
अब तक का सबसे अधिक तीव्रता वाला भूकंप
यह मोरक्को में आया अब तक का सबसे अधिक तीव्रता वाला भूकंप है. उत्तरी अफ्रीका के इस देश में भूकंप अपेक्षाकृत कम आते हैं, लेकिन 1960 में अगादिर के पास 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके कारण हजारों लोगों की मौत हो गई थी. शुक्रवार को आए भूकंप का केंद्र मराकेश से लगभग 70 किलोमीटर दक्षिण में एटलस पर्वत की चोटी पर था. यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से 18 किलोमीटर गहराई में था, जबकि मोरक्को की एजेंसी के मुताबिक, इसका केंद्र आठ किलोमीटर गहराई में था. ‘पुर्तगीज इंस्टीट्यूट फॉर सी एंड एटमॉस्फियर’ और अल्जीरिया की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, भूकंप के झटके पुर्तगाल और अल्जीरिया तक महसूस किए गए.
Extremely pained by the loss of lives due to an earthquake in Morocco. In this tragic hour, my thoughts are with the people of Morocco. Condolences to those who have lost their loved ones. May the injured recover at the earliest. India is ready to offer all possible assistance to…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2023
मोरक्को को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरक्को में भीषण भूकंप में लोगों की मौत पर शनिवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि भारत इस मुश्किल वक्त में उसे हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि मोरक्को में भूकंप के कारण लोगों की मौत से अत्यधिक दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में, मेरी संवेदनाएं मोरक्को के लोगों के साथ हैं. अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भारत इस मुश्किल वक्त में मोरक्को को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है.
भाषा इनपुट के साथ