20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Moscow Terror Attack: मॉस्को में आतंकी हमला, 60 लोगों की मौत, PM Modi ने जताया शोक

Moscow Terror Attack: इस घटना के एक आतंकवादी हमला होने की आशंका जताई जा रही है. हमले के दौरान समारोह स्थल की इमारत में आग लग गई. कुछ दिन पहले ही देश में हुए चुनाव में जीत हासिल कर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सत्ता पर अपनी पकड़ को और मजबूत किया था.

Moscow Terror Attack: रूस की राजधानी मॉस्को में शुक्रवार को कई बंदूकधारियों ने एक बड़े समारोह स्थल पर लोगों पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की जिसके कारण 60 लोगों की मौत हो गई और 145 से अधिक लोग घायल हो गए. यह जानकारी क्रेमलिन ने दी. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली है. बताया जा रहा है कि इस हमले में 5 हमलावर शामिल थे. हमले के दौरान समारोह स्थल की इमारत में आग लग गई. कुछ दिन पहले ही देश में हुए चुनाव में जीत हासिल कर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सत्ता पर अपनी पकड़ को और मजबूत किया था.

Moscow Terror Attack: हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली

इस हमले की जिम्मेदारी पहले किसी संगठन ने नहीं ली थी लेकिन, बाद में ISIS ने जिम्मेदारी ले ली है. जानकारी हो कि इसे रूस में पिछले दो दशक में हुआ सबसे भीषण आतंकी हमला माना जा रहा है. मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने हमले को “बहुत बड़ी त्रासदी” बताया. रूस की शीर्ष जांच एजेंसी गोलीबारी और विस्फोट की इस घटना को आतंकवादी हमला मानकर इसकी जांच कर रही है. रूस की शीर्ष घरेलू सुरक्षा एजेंसी, संघीय सुरक्षा सेवा ने कहा कि गोलीबारी की इस घटना में लोगों की मौत हुई है और कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं, लेकिन उन्होंने मृतकों और घायलों की कोई संख्या नहीं बताई.

Moscow Terror Attack: ‘पिकनिक’ के एक कार्यक्रम के लिए जमा थी भीड़

रूस के मीडिया संस्थानों में आई खबरों के मुताबिक रूसी राजधानी के पश्चिमी क्षेत्र स्थित क्रोकस सिटी हॉल में गोलीबारी हुई. कई अन्य रूसी मीडिया संस्थानों ने गोलीबारी की सूचना दी और कहा कि गोलीबारी के कारण संबंधित स्थल पर स्थित एक मॉल में आग लग गई. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में इमारत के ऊपर काले धुएं का बड़ा गुबार उठता दिख रहा है. यह हमला तब हुआ जब क्रोकस सिटी हॉल में प्रसिद्ध रूसी रॉक बैंड ‘पिकनिक’ के एक संगीत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों की भीड़ जमा थी. इस हॉल में 6,000 से अधिक लोग बैठ सकते हैं.

PM Modi ने जताया शोक

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है और हमले की निंदा की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि इस आतंकी हमले से दुखी हूं और सभी घायल और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस विकत परिस्थिति में भारत रूसी सरकार के साथ खड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें