Murder in London : ‘पंकज मुझे मार डालेगा’, हर्षिता ने मां को पहले ही बता दिया था, बाद में कार की डिक्की में मिली लाश

Murder in London : मां मुझे पंकज मार डालेगा. मैं उसके पास नहीं जाऊंगी. हर्षिता ब्रेला ने अपनी हत्या की आशंका पहले ही मां से जता दी थी. जानें क्या है पूरा मामला?

By Amitabh Kumar | December 15, 2024 11:58 AM
an image

Murder in London : भारतीय मूल की महिला हर्षिता ब्रेला पिछले महीने पूर्वी लंदन में मृत पाई गई थी. उन्होंने कथित तौर पर अपनी मां से कहा था कि उसका पति उसे मारने वाला है. हर्षिता का शव पूर्वी लंदन में एक कार की डिक्की में मिला था. मामले में ब्रिटेन पुलिस ने कहा कि 24 वर्षीय हर्षिता की 10 नवंबर को नॉर्थम्पटनशायर के कॉर्बी में गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. बाद में 14 नवंबर को उसका शव मिलने से पहले उसे इलफोर्ड ले जाया गया था.

हर्षिता की मां सुदेश कुमारी ने बीबीसी को एक इंटरव्यू दिया है. इसमें उन्होंने कहा कि पंकज ने उनका जीना दुश्वार कर दिया था. हर्षिता ने कहा था कि मैं उसके पास वापस नहीं जाऊंगी. वह मुझे मार देगा. हर्षिता का शव मिलने के बाद पंकज की तलाश जारी है. एक महीने बाद भी उसका पति फरार है. हर्षिता के परिवार का मानना ​​है कि पंकज भारत में कहीं है, लेकिन वहां की पुलिस उनकी बात नहीं सुन रही है.

हर्षिता का गर्भपात करवाया गया

नॉर्थम्पटनशायर पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच जारी है. सभी एंगल से जांच की जा रही है. हालांकि उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वे इस मामले के संबंध में भारतीय अधिकारियों के संपर्क में हैं या नहीं. हर्षिता के परिवार ने इंटरव्यू में यह भी आरोप लगाया कि उसकी मौत से पहले उसका गर्भपात करवाया गया था. मृतक के पिता सतबीर ब्रेला ने बताया, ”मैं उससे कहता था, जब मैं मर जाऊंगा तो तुम मेरा अंतिम संस्कार करना. मुझे नहीं पता था कि मुझे उसका अंतिम संस्कार करना पड़ेगा.”

Read Also : Singer Arrested : बिना हिजाब के ऑनलाइन कॉन्सर्ट करने पर सिंगर अरेस्ट, देखें कैसे कपड़े पहनी थी अहमदी

नॉर्थम्पटनशायर पुलिस ने क्या कहा?

नॉर्थम्पटनशायर पुलिस की असिस्टेंट हेड कांस्टेबल एम्मा जेम्स ने कहा, ”हर्षिता के लिए न्याय सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है. इस मामले के कुछ पहलू ऐसे हैं जिन पर हम फिलहाल कोई कमेंट नहीं कर सकते हैं.”

Exit mobile version