Nasa Artemis Moon Mission: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा एक बार फिर चंद्रमा को खंगालने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. 50 साल पहले अपने अपोलो कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पहली बार अमेरिका अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा की सतह पर भेजने की कवायद में लगा है. इस कड़ी में नासा के नये चंद्र रॉकेट आर्टेमिस-1 बुधवार को तीन परीक्षण डमी के साथ अपनी पहली उड़ान भरी. यदि तीन-सप्ताह की परीक्षण उड़ान सफल हुई तो रॉकेट चालक दल के एक खाली कैप्सूल को चंद्रमा के चारों ओर एक चौड़ी कक्षा में ले जाएगा और फिर कैप्सूल दिसंबर में प्रशांत क्षेत्र में पृथ्वी पर वापस आ जाएगा.
कई साल की देरी और अरबों से ज्यादा की लागत के बाद, अंतरिक्ष प्रक्षेपण प्रणाली रॉकेट ने कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी. ओरियन कैप्सूल को रॉकेट के शीर्ष पर रखा गया था, जो उड़ान के दो घंटे से भी कम समय में पृथ्वी की कक्षा से निकलकर चंद्रमा की ओर जाने के लिए तैयार था. इससे पहले करीब तीन महीने तक रॉकेट के ईंधन में रिसाव होता रहा. सितंबर के आखिर में समुद्री तूफान इयान के कारण इसका प्रक्षेपण नहीं हो सका.
गौरतलब है कि यह मिशन अमेरिका के प्रोजेक्ट अपोलो का अगला चरण है. प्रोजेक्ट अपोलो में 1969 से 1972 के बीच 12 अंतरिक्ष यात्रियों ने चंद्रमा पर चहलकदमी की थी. इस प्रक्षेपण से नासा के आर्टेमिस चंद्र अन्वेषण अभियान की शुरुआत मानी जा रही है. यह नाम पौराणिक मान्यता के अनुसार अपोलो की जुड़वां बहन के नाम पर रखा गया है. प्रक्षेपण निदेशक चार्ली ब्लैकवेल थॉम्पसन ने अपोलो परियोजना के बाद जन्मे सभी लोगों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘आर्टेमिस वाली पीढ़ी, यह आपके लिए है.
नासा का उद्देश्य 2024 में अगली उड़ान में चंद्रमा के आसपास अपने चार अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने का और फिर 2025 में आम लोगों को वहां उतारने का है. नासा की चंद्रमा पर एक बेस बनाने तथा 2030 और 2040 के दशक के अंत तक मंगल पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने की भी है. ओरियन के पृथ्वी से 3,70,000 किलोमीटर से अधिक दूर चंद्रमा पर सोमवार तक पहुंचने की उम्मीद है.
ओरियन कैप्सूल अंतरिक्ष यात्रियों को केवल चंद्रमा की कक्षा तक ले जाएगा, सतह तक नहीं. करीब 4.1 अरब डॉलर की लागत वाली परीक्षण उड़ान 25 दिन तक चल सकती है. नासा ने अपोलो के चंद्र लैंडर की तरह 21वीं सदी में स्टारशिप विकसित करने के लिए एलन मस्क के स्पेसएक्स को किराये पर लिया है.