14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NASA Moon Mission: अमेरिका के मून मिशन को बड़ा झटका, नासा के आर्टेमिस-1 की लॉन्चिंग तीसरी बार टली

NASA Moon Mission: नासा ने एक बार फिर से अपने मून मिशन को रद्द कर दिया है. बता दें कि नासा ने 27 सितंबर को इस राकेट को चांद पर भेजने की योजना बनाई थी. लेकिन, संभावित खराब मौसम के बाद अब इस मिशन के रोलबैक की तैयारी की जा रही है.

NASA Moon Mission: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने शनिवार को एक बार फिर से अपने मून मिशन को रद्द कर दिया है. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, नासा ने उष्णकटिबंधीय तूफान के कारण चंद्रमा पर अपने ऐतिहासिक मानव रहित मिशन के निर्धारित प्रक्षेपण को रद्द करने का निर्णय लिया है.

27 सितंबर को इस राकेट को चांद पर भेजने की थी योजना

रिपोर्ट के मुताबिक, नासा (NASA) ने अपने चंद्र अभियान आर्टेमिस (Artemis) के पहले चरण के अंतर्गत राकेट और कैप्सूल की लॉन्चिंग को रद्द कर दिया है. नासा के वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि यह तूफान जैसे-जैसे निकट आएगा, वैसे-वैसे मजबूत होता जाएगा. बता दें कि नासा ने 27 सितंबर को इस राकेट को चांद पर भेजने की योजना बनाई थी. लेकिन, अब इस मिशन के रोलबैक की तैयारी की जा रही है. हालांकि, नासा ट्रॉपिकल स्टॉर्म इयान से जुड़े मौसम के पूर्वानुमान से जुड़ी सभी जानकारियां भी इकट्ठा कर रहा है.

पहले भी नाकाम हुई थी कोशिश

इससे पहले, भी दो बार किसी ना किसी वजह से यह मिशन पूरा नहीं हो पाया था. नासा का आर्टेमिस-1 मून मिशन रॉकेट दूसरे लॉन्च की कोशिश से पहले ही फ्यूल लीक की चपेट में आ गया था. सबसे पहले आर्टेमिस-1 को 29 अगस्त के दिन फ्लोरिडा के कैनिडी स्पेस सेंटर से छोड़ने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी, लेकिन आखिरी समय में रॉकेट के इंजन के टेम्प्रेचर सेंसर में आई खराबी, इन्सुलेशन फोम में आई कुछ दरारें, हाइड्रोजन रिसाव और खराब मौसम जैसी कई ऐसी वजहें रही जिससे इसे नहीं छोड़ा गया.

Also Read: India Russia News: PM मोदी की राष्ट्रपति पुतिन को ‘यह युद्ध का युग नहीं’ नसीहत पर रूस ने दी प्रतिक्रिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें