अब अंतरिक्ष में भी मूली की खेती की जा सकती है. जी हां नासा के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में मूली उगाने में सफलता हासिल की है. ऐसा पहली बार हुआ है. अंब अंतरिक्ष में उगायी गयी मूली को 2021 में धरती पर लाने की तैयारी की जा रही है. पृथ्वी पर लाने के लिए मूली के 20 पौधों को काटा गया है.
नासा की अंतरिक्ष यात्री और फ्लाइट इंजीनियर केट रूबिन्स ने मूली के पौधे काटकर कोल्ड स्टोरेज में रख लिया है. इन्हें अगले वर्ष धरती पर लाया जा सकेगा. अब यह सवाल भी सामने आता है कि अंतरिक्ष में मूली ऊगाने के बारे में ही क्यों सोचा गया. दरअसल इसके पीछे का कारण बताते हुए वैज्ञानिकों ने कहा कि मूली एक ऐसी फसल है जो मात्र 27 दिनों में तैयार हो जाती है.
अंतरिक्ष में ऊगायी गयी इस मूली का नाम हेबिटेट-02 रखा गया है. मूली को ऊगाने के पीछे का कारण यह है कि मूली में काफी मात्रा में पोषक तत्व होते हैं. इसलिए यह खाने लायक भी है. अंतरिक्ष में मूली ऊगाने से संबंधित नासा की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार मूली को इसलिए चुना गया क्योंकि मूली का इस्तेमाल शोध में किया जाता है. मूली पौष्टिक और तेजी से उगने वाली फसल है. इसलिए अंतरिक्ष में ऊगाने के लिए इसे चुना गया. वैज्ञानिक चाहते थे कि जल्द से जल्द कोई फसल उगायी जाये.
Also Read: Coroana Vaccine : रूस में आम आदमी को लगने लगी कोरोना वैक्सीन, भारत में कब लेगेगी?
नासा ने यह भी बताया कि मूली को ऊगाने के लिए काफी कम देखभाल की जरूरत होती है. स्पेस के जिस चैंबर में इसे ऊगाया जाता है वहां पर लाल, हरा, नीला और सफेद एलइडी लाइट का प्रयोग किया जाता है. इससे पौधों में अच्छी ग्रोथ होती है. अंतरिक्ष से मूली को लाने के बाद वैज्ञानिक अब फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटेर में ऊगाई गयी मूली के साथ उसकी तुलना करेंगे. इसके बाद सुरज की रोशनी में धरती पर उगायी जाने वाली मूली के साथ इसकी तुलना की जायेगी.
Posted By: Pawan Singh