नासा : नासा स्पेसएक्स के एक रॉकेट के जरिये दो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को 27 मई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजेगा. इसके लिए रविवार को तैयारियां पूरी कर ली गयीं. यह पिछले करीब एक दशक में अमेरिका से भेजा जाने वाला पहला ऐसा अंतरिक्ष यान होगा, जिसमें अंतरिक्ष यात्री सवार होंगे.
We are now 3⃣ days away from the historic #LaunchAmerica mission!
On Wednesday, May 27, @AstroBehnken and @Astro_Doug will lift off aboard @SpaceX's Crew Dragon on the company’s Falcon 9 rocket and fly to the @Space_Station. Weather remains 40% favorable: https://t.co/m2wtN8uwt9 pic.twitter.com/39Mzx93vWs
— NASA Commercial Crew (@Commercial_Crew) May 24, 2020
नासा प्रमुख जिम ब्राइडेनस्टाइन ने ट्वीट किया, 27 मई को नासा एक बार फिर अमेरिकी धरती से अमेरिकी रॉकेट के जरिये अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजेगा. अंतरिक्ष यात्री रॉबर्ट बेनकेन और डगलस हर्ले स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट से आइएसएस के लिए उड़ान भरेंगे. रॉकेट को फ्लोरिडा स्थित लॉन्च पैड से लॉन्च किया जायेगा.
Also Read: NASA से पहले ISRO ने ढूंढ लिया था विक्रम लैंडर का लोकेशन, इसरो प्रमुख के. सिवन ने किया दावा