Navratri 2022: चारों को नवरात्रि की धूम मचा है. नवरात्रि शुरू होते ही गरबा की तैयारियां लोग जोर शोर से करते हैं. नवरात्र के नव दिन मां दुर्गा के नवों स्वरूप की अराधना की जाती है. मां दुर्गा की उपासना और आराधना में लोग लीन नजर आते हैं. ऐसे में नवरात्र को गरबा से जोड़कर भी देखते हैं. वैसे तो गरबा गुजरात का पारंपरिक नृत्य माना जाता है, जो खासतौर पर नवरात्रि के मौके पर आयोजित की जाती है. इस दौरान लोग खूब गरबा की धुन पर ही थिरकना शुरू कर देते हैं.
नवरात्रि के मौके पर चारों ओर गरबा की झलक देखने को मिल ही जाती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर गरबा नृत्य डांस का वीडियो भी देखने को मिलता है. इसी कड़ी में अमेरिका से गुजराती लड़कियों ने गरबा का वीडियो पोस्ट किया जो वायरल तेजी से वायरल हो रहा. बताएं आपको कि इंस्टाग्राम पर एक Mistry Heli नाम के यूजर ने अपने प्रोफाइल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें दो लड़कियां अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर के सामने गुजराती गानें पर गरबा करती दिखाई दे रहे हैं.
Also Read: Navratri 2022, Katyayani Devi Puja LIVE Updates: नवरात्रि का छठा दिन आज, ऐसे करें मां कात्यायनी की पूजावायरल वीडियो में देखा जा रहा कि दो लड़कियां रात के वक्त अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर गुजराती गाने पर गरबा करती दिखाई दे रही हैं. रात होने के बावजूद इनका जोश चरम पर दिखाई दे रहा. दोनों लड़कियां मतवाली और मस्त होकर झूम झूमकर नाचती नजर आईं. उनके थिरकते कदमों और गुजराती गाने की धुन सुनकर वीडियो देखने वाले लोग भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पा रहें.. वीडियो में डांस कर रही लड़कियों के नाम हेली मिस्त्री और धवनि है. ये वीडियो यूजर्स को पसंद बेहद पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा कि गरबा गुजरातियों के खून-खून में भरा होता है. नवरात्रि के दौरान अबतक गरबा के कई अतरंगी वीडियो सामने आ चुके हैं. कही मुंबई की लोकल में तो कहीं स्विमिंग पूल में लोगों ने गरबा की धुन पर ठुमके लगाते नजर आएं.
वीडियो के कैप्शन में लड़की ने इस शूट से पीछे छिपी कहानी भी शेयर की है, जो बेहद मजेदार है. उसने बताया कि- ‘हम यहाँ पर फिर से शूट कर रहे हैं. ये शूट रात 2:00 बजे का है. उन्होंने बताया कि ये वीडियो सुबह बनाने की प्लानिंग थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और उन्हें रात का वक्त बेहतर लगा. जिसके बाद उन्होंने वीडियो बनाया, लेकिन कहानी यहां खत्म नहीं हुई. जो उन्होंने शूट किया वो दरअसल शूट हुआ ही नहीं, लेकिन किसी अन्य दोस्त ने इसे रिकॉड कर लिया था, जिसके बाद इस वीडियों को एडिट कर पोस्ट किया.