Nawaz Sharif Attacked : पाकिस्तान में चल रहे घमासान के बीच एक बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार पाक के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर लंदन में हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के एक कार्यकर्ता द्वारा लंदन में कथित तौर पर इस हमले को अंजाम दिया गया. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हमले में नवाज शरीफ का बॉडीगार्ड घायल हो गया है.
हमले के बाद नवाज शरीफ की बेटी की प्रतिक्रिया सामने आई है. बेटी मरियम नवाज शरीफ ने इमरान खान की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा है कि उकसाने और देशद्रोह के मामले में इमरान खान को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. मरियम ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि पीटीआई के जो लोग हिंसा का सहारा ले रहे हैं या कानून-व्यवस्था की भयावह स्थिति पैदा कर रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
Those of PTI who resort to violence or create a law and order situation should be arrested and thrown behind bars, IK included. IK should be booked for provocation, incitement & sedition. Will be Insha’Allah. None of them should be spared.
— Maryam Nawaz Sharif (@MaryamNSharif) April 2, 2022
आगे मरियम नवाज शरीफ ने कहा कि हमले के पीछे इमरान खान का हाथ है. उनको उकसाने और देशद्रोह के मामले में गिर फ्तार किया जाना चाहिए. इंशाअल्लाह…किसी को भी नहीं बख्शा जाना चाहिए… आपको बता दें कि पाकिस्तान में रविवार का दिन बेहद अहम रहने वाला है. रविवार को पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी. अब सबकी नजरें इस बात पर है कि इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे या फिर उससे पहले ही इस्तीफे का एलान कर देंगे.
आंकड़ों के अंकगणित पर नजर डालें तो इमरान खान अभी भी अपनी सरकार बचाने के लिए जरूरी 172 सांसदों का समर्थन जुगाड़ नहीं कर सकें हैं. हालांकि, गुरुवार शाम को उन्होंने पाकिस्तान को संबोधित करते हुए कहा था कि जो उन्हें इस्तीफा देने की सलाह दे रहे हैं, उन्हें जानना चाहिए कि वे क्रिकेटर रहे हैं और आखिरी बॉल तक खेलते हैं. इस बीच इस घटनाक्रम में पाकिस्तान की सेना का रोल अहम हो गया है.
Also Read: इमरान की किस्मत का फैसला आज, जाएगी या बचेगी कुर्सी?
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में इस्लामाबाद से लेकर कराची तक यही चर्चा है कि पाक सेना ने इमरान खान को तीन विकल्प दिये हैं. इमरान के सामने पहला विकल्प ये है कि वे प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दें, दूसरा विकल्प ये है कि वे जल्द चुनाव का एलान करते हुए संसद को भंग कर दें, तीसरा विकल्प ये है कि वे संसद में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करें और इसके नतीजे को स्वीकार करें. हालांकि सैन्य अधिकारियों के अनुसार उन्होंने पाकिस्तान के विपक्ष की ओर से इमरान खान को ऐसा कोई विकल्प नहीं दिया था.
Posted By : Amitabh Kumar