26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने दिया इस्तीफा, दो साल से संभाल रहे थे जिम्मेदारी

अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, नेड प्राइस इस महीने तक अपने पद पर बने रहेंगे.

Ned Price: अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, नेड प्राइस इस महीने तक अपने पद पर बने रहेंगे. बताते चलें कि नेड प्राइस पिछले 2 साल से अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

जानिए एंटनी ब्लिंकन ने क्या कुछ कहा…

विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक बयान में कहा कि नेड प्राइस अमेरिका और दुनिया भर के लोगों के लिए यूएस विदेश नीति का चेहरा एवं आवाज रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पेशेवर और ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है. मैं अपने मंत्रालय की ओर से नेड प्राइस को उनकी उल्लेखनीय सेवा के लिए धन्यवाद देता हूं. एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि नेड प्राइस ने दो सौ से अधिक ब्रीफिंग के दौरान पत्रकारों के साथ-साथ सहकर्मियों एवं बाकी सभी लोगों के साथ सम्मान के साथ व्यवहार किया.

20 जनवरी 2021 से विदेश विभाग के प्रवक्ता के पद पर थे नेड प्राइस

एंटनी ब्लिंकन ने अपने बयान में साथ ही नेड प्राइस को मूल्यों के साथ दैनिक प्रेस ब्रीफिंग को फिर से शुरू करने का श्रेय दिया, जिसमें अमेरिका पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन काल में गिरावट आई थी. नेड प्राइस 20 जनवरी, 2021 से विदेश विभाग के प्रवक्ता के पद पर थे. हालांकि, बयान में इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि नेड प्राइस की जगह कौन लेगा. ओबामा प्रशासन के दौरान केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA) और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के लिए कार्य कर चुके प्राइस ने फरवरी 2017 में सरकार से इस्तीफा दे दिया था और तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप की आलोचना की थी. तब प्राइस ने कहा था कि वह खुफिया तंत्र की आलोचना के कारण डोनाल्ड ट्रंप की सेवा नहीं कर सकते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें