Loading election data...

नेपाल ने कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक 30 अप्रैल तक बढ़ायी

नेपाल ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. साथ ही, लॉकडाउन के चलते देश में फंसे पर्यटकों के वीजा का नि:शुल्क नवीकरण करने का फैसला किया गया है.

By PankajKumar Pathak | April 8, 2020 5:35 PM

काठमांडू : नेपाल ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. साथ ही, लॉकडाउन के चलते देश में फंसे पर्यटकों के वीजा का नि:शुल्क नवीकरण करने का फैसला किया गया है.

इसे भी पढ़ेंजमात से जुड़े सवाल पर बिफरी ममता कहा, कम्‍युनल सवाल मत पूछिए

उच्चस्तरीय सरकार समन्वय समिति ने मंगलवार को ये फैसले लिये. नेपाल में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या नौ हो गई है. हालांकि सरकार ने घरेलू उड़ानों का संचालन फिर से शुरू करने पर कोई फैसला नहीं लिया है. नेपाल सरकार ने सोमवार को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर पांच अप्रैल कर दी थी.

इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगने बाद जिन पर्यटकों का वीजा खत्म हो गया है, उन्हें इनका नवीकरण कराने के लिये शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा. त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुख्य आव्रजन अधिकारी सागर आचार्य ने कहा, ”सरकार ने हमें इस समय वीजा संबंधित शुल्क नहीं वसूलने का निर्देश दिया है.”

नेपाल सरकार ने 22 मार्च से 31 मार्च तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी थी, जिसे बाद में संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देजनर 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया था. अब इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है.

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली कहा, लोग घर में ही रहें और बाहर न निकलें। लोगों से अपील में उन्होंने शारीरिक दूरी बनाए रखने पर बल दिया. नेपाल में अब तक नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नेपाल में फिलहाल 30,566 लोगों को क्वारंटाइन करने की व्यवस्था है. तीन हजार से ज्यादा आइसोलेशन बेड तैयार किए जा रहे हैं. देश में नौ हजार से ज्यादा संदिग्ध क्वारंटाइन में हैं

लॉकडाउन के दौरान ना तो अपने नागरिकों को अंदर प्रवेश की इजाजत दी औऱ ना ही भारतीय नागरिकों को वापस लौटने की 2 अप्रैल से नो मेंसलैंड पर धरना दे रहे 310 नेपाली नागरिकों को प्रवेश से रोका गया है जबकि भारत में प्रवेश चाह रहे 126 भारतीय नागरिकों को भी रोक दिया गया गया है.

Next Article

Exit mobile version