15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nepal Election 2022 : नेपाल में हिंसा के बीच 61 फीसदी मतदान, एक की मौत, वोटों की गिनती जारी

Nepal Election 2022 : चुनाव करा रहे अधिकारियों ने जानकारी दी कि कैलाली जिले के धनगढ़ी उप-महानगरीय शहर में शारदा माध्यमिक विद्यालय मतदान केंद्र के पास एक मामूली विस्फोट हुआ. इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. विस्फोट के कारण मतदान केंद्र में आधे घंटे के व्यवधान के बाद मतदान फिर शुरू हो गया.

Nepal Election 2022 : नेपाल में रविवार को नयी संसद और प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्यों के चुनाव में लगभग 61 फीसदी मतदान हुआ. इसके बाद मतों की गिनती जारी है. खबरों की मानें तो एक सप्ताह के अंदर चुनाव का रिजल्ट सामने आ जाएगा. चुनाव संबंधी घटना में एक व्यक्ति की मौत होने की खबर भी सामने आयी है. कई मतदान केंद्रों पर छिटपुट हिंसा और झड़प देखने को मिली जिससे मतदान प्रक्रिया बाधित हुई. साथ ही एक घटना में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.

देशभर में 22,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर रविवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चला. नेपाल के मुख्य चुनाव आयुक्त दिनेश कुमार थपलियाल ने मीडिया को जानकारी दी कि देशभर में करीब 61 फीसदी मतदान हुआ है. आंकड़ा थोड़ा बढ़ सकता है क्योंकि देश भर के जिलों से विवरण अभी आ ही रहा है.

मतगणना शुरू

मुख्य चुनाव आयुक्त दिनेश कुमार थपलियाल ने कहा कि काठमांडू घाटी के तीन जिलों में बीती रात से ही मतगणना शुरू हो गयी है और एक सप्ताह के भीतर मतगणना समाप्त हो जाएगी. इसके बाद नेपाल में नयी सरकार का गठन हो जाएगा. यहां चर्चा कर दें कि नेपाल में संघीय संसद की 275 सीटों और सात प्रांतीय विधानसभाओं की 550 सीट के लिए चुनाव रविवार को हुए हैं. संघीय संसद के कुल 275 सदस्यों में से 165 का चयन प्रत्यक्ष मतदान के जरिये होना है, जबकि बाकी 110 का ‘आनुपातिक चुनाव प्रणाली’ के माध्यम से चुनाव होगा. इसी तरह, प्रांतीय विधानसभाओं के कुल 550 सदस्यों में से 330 का चयन प्रत्यक्ष रूप से होगा, जबकि 220 का चयन आनुपातिक प्रणाली से किया जाएगा.

नेपाल में विकास कार्य बाधित

नेपाल की जनता ने उस राजनीतिक अस्थिरता को समाप्त करने की उम्मीद में अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो एक दशक से अधिक समय से देश के लिए चिंता का कारण बनी हुई है. इस अस्थिरता की वजह से नेपाल में विकास कार्य बाधित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें