15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nepal Elections Resulat : प्रधानमंत्री देउबा ने डडेलधुरा से जीत दर्ज की, जानें अबतक का हाल

Nepal Elections Resulat : प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपने पांच दशक के राजनीतिक करियर में कभी कोई संसदीय चुनाव नहीं हारे हैं. नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष देउबा अभी पांचवीं बार प्रधानमंत्री के पद पर काबिज हैं. जानें अबतक किसको कितनी मिली सीट.

Nepal Elections Resulat : प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने पश्चिमी नेपाल के डडेलधुरा निर्वाचन क्षेत्र से भारी मतों के अंतर से लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की है. उनकी नेपाली कांगेस पार्टी अभी तक 19 सीटें जीतकर सबसे आगे चल रही है. हिमालयी देश में प्रतिनिधि सभा और सात प्रांतों की विधानसभाओं के लिए पिछले रविवार को मतदान हुआ था. मतों की गिनती सोमवार को शुरू की गयी. देउबा (77) को 25,534 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं निर्दलीय उम्मीदवार सागर ढकाल (31) को 1,302 मत हासिल हुए.

पांच दशक के राजनीतिक करियर में कभी नहीं हारे देउबा

प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपने पांच दशक के राजनीतिक करियर में कभी कोई संसदीय चुनाव नहीं हारे हैं. नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष देउबा अभी पांचवीं बार प्रधानमंत्री के पद पर काबिज हैं. ढकाल एक युवा इंजीनियर हैं, जिनकी पांच साल पहले ‘बीबीसी’ (ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन) के ‘साझा सवाल’ कार्यक्रम में एक सार्वजनिक परिचर्चा के दौरान देउबा से बहस हुई थी. इसके बाद उन्होंने यह कहते हुए देउबा को चुनौती देने का फैसला किया था कि अब युवाओं को राजनीति में आना चाहिए और देउबा जैसे वरिष्ठ लोगों को आराम करना चाहिए. देउबा से पहले प्रधानमंत्री रहे विपक्षी दल सीपीएन-यूएमएल के नेता के पी शर्मा ओली ने नेपाली कांग्रेस के अपने निकटतक प्रतिद्वंद्वी खगेंद्र अधिकारी को 28,574 के मतों के अंतर से हरा दिया.

नेपाली कांग्रेस ने अभी तक प्रतिनिधि सभा की 19 सीटें जीती

सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस ने अभी तक प्रतिनिधि सभा की 19 सीटें जीत ली हैं, जबकि वह 37 अन्य सीटों पर वह आगे चल रही है. उसके सहयोगी दलों – सीपीएन-माओवादी ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है और 15 अन्य पर आगे चल रही है, सीपीएन-यूनिफाइड सोशलिस्ट ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है और आठ पर आगे चल रही है, वहीं लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी एक सीट जीतकर दो पर आगे चल रही है. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री के पी ओली की अगुवाई वाले मुख्य विपक्षी दल सीपीएन-यूएमएल (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनिफाइड मार्क्ससिस्ट-लेनिनिस्ट) ने अभी तक सात सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 37 सीटों पर उसने बढ़त हासिल कर ली. उसके सहयोगी दल- राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी और जनता समाजवादी पार्टी एक-एक सीट पर जीत हासिल कर चुके हैं और चार-चार सीटों पर आगे चल रही हैं.

Also Read: Nepal Election 2022 : नेपाल में हिंसा के बीच 61 फीसदी मतदान, एक की मौत, वोटों की गिनती जारी
नवगठित राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने अब तक चार सीटों पर जीत

नवगठित राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने अब तक चार सीटों पर जीत हासिल की है और पांच पर आगे चल रही है. वह रविवार को हुए आम चुनाव में तीसरी शक्ति के रूप में उभर रही है. मधेस आधारित जनमत पार्टी ने चुनाव में अपना खाता खोल लिया है और पार्टी नेता सी के राउत जीत गये हैं. दो अन्य मधेस आधारित दल-जनता समाजवादी पार्टी तथा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने एक-एक सीट पर विजय प्राप्त कर ली है. नागरिक उन्मुक्ति पार्टी ने एक सीट जीत ली है. आनुपातिक चुनावी प्रणाली के तहत सीपीएन-यूएमएल को सबसे अधिक वोट मिले हैं, जिसमें पार्टी ने 2,07,299 वोट प्राप्त किए, उसके बाद नेपाली कांग्रेस को 1,83,352 वोट मिले हैं. राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी 95,598 मतों के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि सीपीएन-माओवादी को 86,433 मत मिले हैं.

सीपीएन यूनिफाइड सोशलिस्ट को 10,919 वोट मिले

इसी तरह सीपीएन यूनिफाइड सोशलिस्ट को 10,919 वोट मिले. नेपाल में संघीय संसद की 275 सीटों और सात प्रांतीय विधानसभाओं की 550 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. संघीय संसद के कुल 275 सदस्यों में से 165 का चयन प्रत्यक्ष मतदान के जरिये होगा, जबकि बाकी 110 को ‘आनुपातिक चुनाव प्रणाली’ के माध्यम से चुना जाएगा. इसी तरह, प्रांतीय विधानसभाओं के कुल 550 सदस्यों में से 330 का चयन प्रत्यक्ष मतदान, जबकि 220 का चयन आनुपातिक प्रणाली से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें