नेपाल में 20 हजार लोगों की नौकरियों पर लटकी तलवार, पर्वतारोहण से जुड़ी सभी गतिविधियों पर रोक

कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए नेपाल ने सभी देशों के लिए पहुंचने पर पर्यटक वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है और इस मौसम में पर्वतारोहण से जुड़ी सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी है जिससे कम से कम 20 हजार लोगों की नौकरियों पर संकट आ सकता है.

By Mohan Singh | March 14, 2020 4:45 PM

काठमांडू : कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए नेपाल ने सभी देशों के लिए पहुंचने पर पर्यटक वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है और इस मौसम में पर्वतारोहण से जुड़ी सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी है जिससे कम से कम 20 हजार लोगों की नौकरियों पर संकट आ सकता है.

मीडिया रिपोर्टों में शनिवार को यह जानकारी दी गई. सैकड़ों की संख्या में पर्वतारोही हर साल पर्वतारोहण के लिए नेपाल आते हैं, जहां विश्व के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट सहित अनेक ऊंची पर्वत चोटियां हैं. पर्वतारोहण का मौसम मार्च से शुरू हो कर जून तक चलता है.

नेपाल सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर गुरूवार को सभी देशों के लिए पहुंचने पर पर्यटक वीजा जारी करने पर रोक और इस मौसम में पर्वतारोहण से जुड़ी सभी गतिविधियों पर रोक लगाने की घोषणा की, काठमांडू पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सरकार के इस कदम से टूर, ट्रैकिंग और पर्वत गाइडों सहित करीब 20 हजार लोगों की नौकरियां जा सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version